- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan; Madhya Pradesh CM Shivraj Calls Emergency Meeting Today Amid Fresh Spike In Coronavirus Covid 19 Cases
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंत्रालय में कोरोना को लेकर आपात बैठक हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा वरिष्ठ अफसर मौजूद हैं।
- पश्चिम बंगाल से लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे मंत्रालय
- स्वास्थ्य और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव रहेंगे बैठक में मौजूद
मध्य प्रदेश में काेरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1140 नए संक्रमित मिलने से सरकार अब नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हालातों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे बंगाल से भोपाल लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंच गए हैं। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और डीजीपी विवेक जौहारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजौरा को बैठक में बुलाया गया है। यह बैठक शाम 7:30 बजे शुरु हो गई है। जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसर भी इस बैठक में शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मार्च माह में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है, जो ज्यादा खतरनाक है। संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लेकिन अभी भी बाजारों में लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे कोरोना के ज्यादा फैलने का खतरा है। ऐसी संभावना है कि बैठक के दौरान सख्त फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सभी कलेक्टरों व सीएमएचओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने और जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी। दरअसल, इंदौर और भोपाल में जिस तरह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वह ज्यादा चिंताजनक है। इंदौर में आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। यहां 2 महीने 26 दिन बाद 302 केस मिले हैं। इसी तरह भोपाल में 3 महीने 7 दिन बाद एक दिन में 203 पॉजिटिव मरीज मिले है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने का एक आधार टैस्टिंग बढना भी है। दो दिन पहले तक 18 हजार तक टैस्ट हो रहे थे, लेकिन 18 मार्च को संख्या बढ़ा कर 20,770 की गई। ऐसे में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई।