संदिग्ध मौत: पूर्व निगम अध्यक्ष के भतीजे की संदिग्ध मौत, घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

संदिग्ध मौत: पूर्व निगम अध्यक्ष के भतीजे की संदिग्ध मौत, घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष रामगाेपाल शर्मा के भतीजे लक्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस काे शव उसी घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। मौत फांसी लगाने या अन्य कारणों से हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम किया है।

गुरुवार सुबह पदमनगर पुलिस को सूचना मिली कि भवानी माता मंदिर क्षेत्र निवासी लक्की उर्फ हरिहर पिता किरण शर्मा (35) का शव उसके घर की ऊपरी मंजिल स्थित कमरे में साड़ी के फंदे से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कमरे की जांच कर सबूत जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेजा।

एएसआई नरेंद्रसिंह वर्मा ने बताया मृतक लक्की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष का भतीजा था। पूर्व में नए बस स्टैंड पर चाट का ठेला लगाकर व्यवसाय करता था। वर्तमान में बस स्टैंड पर ही सांची पाइंट रखकर व्यवसाय कर रहा था। परिजन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हर दिन की तरह बुधवार रात भी वह 11 बजे आया और खाना लेकर कमरे में चला गया। सुबह जब वह नहीं उठा तो उठाने गए। कमरा अंदर से बंद होने पर खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटका था।

एएसआई नरेंद्रसिंह ने बताया मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इसलिए मौत का कारण अज्ञात है। परिजन के अनुसार घर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हुआ था। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link