मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मुंबई के इस बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि देश के लिए खेलना उनका सपना था, वह देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं, गुरुवार को यही हुआ. उन्होंने कहा, ”जिस तरह सब हुआ उससे मैं बहुत खुश हूं, मैं भारत के लिए खेलने और मैच जीतने का हमेशा सपना देखा है.” सूर्यकुमार काफी समय से टीम इंडिया का द्वार खटखटा रहे थे. इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी लगातार बेहतर परफॉर्मेंस ने 30 वर्षीय सूर्यकुमार के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खोल दिया. इसमें कोई संदेह नहीं है कि सूर्यकुमार थोड़ा नर्वस थे, लेकिन कोहली से उनकी बातचीत ने उनकी मदद की.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मिला मौका
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ”मैं कोशिश कर रहा था कि अपने भीतर झांकू, खुद से बात करूं और चीजों को सहज रखूं. टीम प्रबंधन और कोहली ने मुझसे कहा कि मैदान पर जाकर मैं खुद को अभिव्यक्त करूं. उसी तरह खेलूं जिस तरह आईपीएल में खेलता हूं, क्योंकि यहां सिर्फ कपड़ों का रंग अलग है.” वहीं, मैच के बाद विराट कोहली ने भी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की थी. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान कोहली ने कहा, ”शीर्ष टीम के खिलाफ कड़ा मुकाबला और ओस बहुत ज्यादा थी. बीच में कुछ घटनाएं अजीब थी, लेकिन हमारा ध्यान 180 से ज्यादा स्कोर पर था. मैं सूर्यकुमार यादव का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा. हम सभी सूर्यकुमार यादव की पारी से हैरान थे. अचानक तीसरे नंबर पर आकर ऐसी पारी खेलना आसान नहीं है.”विराट कोहली ने आगे कहा, ”हमारी टीम के खिलाड़ी विश्वास से लबरेज होकर आईपीएल में जाना चाहते हैं. इसके बाद टी20 विश्व कप है और उसके पहले हमें टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को नहीं मिलेंगे. इस मायने में सूर्यकुमार यादव की पारी विशेष है. मैं इन युवाओं को श्रेय देना पसंद करूंगा कि मौके को लपकने के बाद अपने आप को साबित कर रहे हैं. ये अपने स्तर को काफी ऊंचा स्थापित कर रहे हैं.”
IND vs ENG: चौथे टी20 में धमाकेदार अर्धशतक के 15 घंटे बाद सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में मिली जगह
सूर्यकुमार यादव की इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनका पांचवें टी20 में भी खेलना तय है. वहीं, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया है. यदि उनकी परफॉर्मेंस इसी तरह रहती है तो निश्चित रूप से वह टी20 वर्ल्ड कप के सदस्य होंगे.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही भारत ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार ने विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने से पहले 31 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं. सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली गेंद ही छक्के के लिए भेजा, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. सूर्य कुमार यादव की इस पारी की पूर्व क्रिकेटरों, टीम इंडिया के वर्तमान खिलाड़ियों और फैन्स ने भी जमकर तारीफ की.