सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक जड़ा है. (फोटो-AP)
India vs England: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहली पारी में ही जड़ा अर्धशतक, महज 28 गेंदों में जड़ा पचासा.
युवराज सिंह ने सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बाद ट्वीट किया, ‘सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत खुश हूं. ऐसी बल्लेबाजी कर रहा हो जैसे आईपीएल का मैच खेल रहा हो. मेरे वर्ल्ड कप टीम में स्थान पक्का.’ सूर्यकुमार के पचासे पर उन्हें इरफान पठान, हरभजन सिंह, वसीफ जाफर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों ने भी बधाई दी. वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘निडर, इनोवैटिव, आक्रामक. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख बहुत मजा आया. यह गंभीर गुणवत्ता वाली पारी है. उम्मीद है कि यह अर्धशतकों की शुरुआत है.’

युवराज सिंह ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है.
विवादास्पद तरीके से हुए आउटआदिल राशिद की गेंद प्वाइंट क्षेत्र से चार रन के लिए भेजकर केवल 28 गेंदों पर सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक पूरा किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार का सैम कुरेन पर फाइन लेग पर लगाया गया छक्का उनके आत्मविश्वास का प्रतीक था लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. अगली गेंद पर डेविड मलान ने सीमा रेखा पर उनका कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया.
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि यह मैच इस तरह बीता. मैं जैसा हूं, वैसा ही मैदान पर बने रहने की कोशिश की. मैं खुद से बात कर रहा था. चीजों को आसान रख रहा था. टीम प्रबंधन और विराट भाई ने मुझसे कहा कि मैदान के अंदर जाकर अपने आप को खुलकर अभिव्यक्त करो. उन्होंने कहा कि ऐसा मानो कि तुम आईपीएल में खेल रहे हो, सिर्फ जर्सी बदली है, लेकिन तुम्हारे खेलने का अंदाज वो ही होना चाहिए. मुझे इससे काफी मदद मिली और चीजें बेहतर ढंग से हुईं.’