- Hindi News
- National
- Bhopal BJP Office Sexual Abuse Case | Madhya Pradesh BJP State General Secretary Bhagwandas Sabnani On Victim Allegation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जांच करने वाले प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा – जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी
- महिला कांग्रेस की तैयारी 20 मार्च को बीजेपी दफ्तर घेरने की, लेकिन धारा 144 लागू होने से प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति
बीजेपी कार्यालय में कथित यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता के बयान पर पार्टी नेताओं को भरोसा नहीं है। प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि 200 वर्गफीट के कमरे में लाइब्रेरी है। जिसमें 10-12 लाेग बैठते हैं। सुबह 11 बजे तो घटना होना संभव नहीं, फिर भी जांच हो रही है। पूरे कार्यालय में CCTV कैमरे लगे हैं। लाइब्रेरी में भी कैमरा है। यदि ऐसा कुछ हुआ होगा तो जांच में सच सामने आ जाएगा।
इस बारे में पीड़िता से बात की गई तो उसने कहा- मीडिया में सामने आकर कुछ नहीं बोलना चाहती हूं। मुझे जो कुछ कहना था, वह संगठन के सामने अपना पक्ष रख दिया है। हालांकि इस घटना की जांच कर रहे प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इससे इंकार किया है कि युवती ने उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि युवती ने संगठन में किस पदाधिकारी से शिकायत की है, इसकी जानकारी नहीं है। अभी जांच शुरु नहीं की है। इस मामले में लाइब्रेरी में आने-जाने वालों से बात कर सत्यता का पता लगाया जाएगा। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।
कांग्रेस इस कथित मामले को मुद्दा बनाने की कोशिश में है। महिला कांग्रेस की 20 मार्च को बीजेपी दफ्तर घेरने की है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने भोपाल में धारा 144 लागू की है। इस कारण प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसको लेकर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंषाना ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा घटनाएं की जा रही है, लेकिन अब बीजेपी कार्यालय में दो बच्चियों के साथ घटना हुई, यह बहुत ही शर्मनाक है।
बता दें कि एक युवा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यालय की लाइब्रेरी में एक बुजुर्ग कार्यकर्ता ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। इस आरोप के साथ युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया है। उसने कहा कि वह संगठन के बारे में बेहतर तरीके से जानने के लिए भाजपा दफ्तर स्थित नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में जाती थी। 12 मार्च को वह बुजुर्ग पास आकर छेड़छाड़ करने लगा। वह कहता था कि तुम्हारे पास मोटर साइकिल है, तो घर तक छोड़ दिया करो। वह लाइब्रेरी में आने वाली मेरी एक सहेली पर भी डोरे डालने की कोशिश कर चुका है।
कार्यायल में ऐसी घटना संभव नहीं, फिर भी जांच में सच सामने आएगा
बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश की अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो देखा था। इसमें कितनी सत्यता है, इसको लेकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी जांच कर रहे हैं। वैसे तो ऐसी घटना नहीं हो सकती, लेकिन जांच में सच सामने आ जाएगा। यदि कोई घटना हुई है तो संगठन एक्शन लेगा।
मुझे संदेह है कि ऐसा कुछ हुआ होगा : नेहा बग्गा
बीजेपी प्रवक्ताा नेहा बग्गा ने कहा कि मेरा पिछले 4 साल से बीजेपी कार्यालय लगातार आना-जाना होता है। लाइब्रेरी में कैमरे लगे हैं। इससे लगा आईटी सेल और लीगल सेल का कमरा है। तीनों कमरों के बीच से आर-पार भी दिखाई देता है। मैंने लाइब्रेरी में हमेशा 4-5 लोग देखे हैं। ऐसे में मुझे छेड़छाड़ की घटना होने पर संदेह है।
बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं सिर्फ बीजेपी का ढोंग : विभा पटैल
पूर्व महापाैर एंव कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विभा पटेल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ इस तरह का कृत्य होने से स्पष्ट हे कि बीजेपी सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा की बातें करती है। बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं सिर्फ ढोंग है। बीजेपी यदि महिलाओं की हितैषी है तो पीड़िता को न्याय दे।
बीजेपी का असली चेहरा सामने आया : अजय यादव
कांग्रंेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में जिस तरह दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया गया, यह पार्टी का चाल-चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। यह पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है और आरोपियों को सजा देने की मांग करती है।