देशभर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे.
लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजी (LUT) और फोर्थ पार्टनर एनर्जी (FPE) का संयुक्त उपक्रम Shuchi Anant Virya पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट्स (Charging Points) बनाएगा. इस नेटवर्क में दोपहिया, चार-पीहिया व तीन-पहिया वाहनों को फास्ट और स्लो चार्जर (Fast & Slow Charger) दोनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
पहले टीयर-1, 2 और फिर एनएच पर बनाए जाएंगे चार्जिंग प्वाइंट्स
शुचि अनंत ने बताया कि कंपनी देशभर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के रिटेल आउलेट्स (HPCL Retail Outlets) पर चरणबद्ध तरीके से ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स (EV Charging Points) स्थापित करेगी. फिलहाल शुचि गुरुग्राम और पुणे (Gurugram & Pune) में ईवी चार्जिंग हब्स चला रही है. शुचि अनंत वीर्या का मतलब असीमित स्वच्छ ऊर्जा है. कंपनी पहले चरण में टीयर-1 शहरों में ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स का नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है. इसके बाद टीयर-2 शहरों और नेशनल हाईवे पर मौजूद एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट्स लगाएगी. शुचि के चार्जिंग प्वाइंट्स नेटवर्क में दोपहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया वाहनों के लिए फास्ट व स्लो चार्जर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर के बढ़ते दाम ने बिगाड़ दिया है रसोई का बजट तो जानें कैसे राहत दिला सकता है Aadhaarरखरखाव के लिए कंपनी ने तैयार कर ली है क्लाउड आधारित तकनीक
कंपनी ने कहा कि उसने चार्जिंग यूनिट्स को आसानी से कहीं भी पहुंचाने, चलाने और रखरखाव के लिए क्लाउड आधारित टेक्नोलॉजी भी बना ली है. लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजी के संस्थापक संजय कृष्णा ने कहा कि आने वाले समय में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Charging Infrastructure) की खाली जगह को भरना और ई-वाहनों को किफायती चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी होगा. हम एचपीसीएल के साथ साझेदारी में देशभर में लोगों को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला ईवी चार्जिंग नेटवर्क उपलब्ध कराएंगे. कंपनी ने पिछले हफ्ते मैजेंटा ईवी सिस्टम के साथ मिलकर ईवी चार्जर ‘चार्ज ग्रिड फ्लेयर’ (ChargeGrid Flare) लॉन्च किया था.