IND vs END: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाई टीम इंडिया में जगह, जानें KKR के पेसर का पूरा करियर

IND vs END: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाई टीम इंडिया में जगह, जानें KKR के पेसर का पूरा करियर


एम. प्रसिद्ध कृष्णा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. (फोटो साभार: skiddy/Instagram)

India vs England: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय वनडे टीम की घोषणा शुक्रवार को की. इस टीम में उम्मीद के मुताबिक एम. प्रसिद्ध कृष्णा (M Prasidh Krishna) जगह बनाने में कामयाब रहे. कृष्णा 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है. इस टीम में तेज गेंदबाज एम. प्रसिद्ध कृष्णा (M Prasidh Krishna) के रूप में नया चेहरा शामिल किया गया है. 25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने आज तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलजे हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सीरीज के तीनों मैच पुणे में खेले जाएंगे. पहला टी20 मैच 23 मार्च को खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय वनडे टीम की घोषणा शुक्रवार को की. इस टीम में उम्मीद के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) जगह बनाने में कामयाब रहे. कृष्णा 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. कृष्णा ने हाल ही में विजय हजार ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है. कृष्णा घरेलू आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं.

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.








Source link