IND vs ENG: टी20 के बाद पहली बार वनडे में साथ खेलते दिख सकती है पंड्या भाइयों की जोड़ी

IND vs ENG: टी20 के बाद पहली बार वनडे में साथ खेलते दिख सकती है पंड्या भाइयों की जोड़ी


क्रुणाल और हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं (फोटो क्रुणाल पंड्या के टि्वटर अकाउंट से)

वनडे सीरीज (India vs England) के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. पहली बार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को वनडे टीम में जगह मिली है. पिछले दिनों उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.

नई दिल्ली. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है. तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs England) 23 मार्च से शुरू हो रही है. टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या दोनों को शामिल किया गया है. ऐसे में पहली बार वनडे में पंड्या भाइयों की जोड़ी एक साथ मैदान पर खेलते दिख सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टी20 सीरीज चल रही है. पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर है. अंतिम टी20 मैच 20 मार्च को होना है.

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों साथ में टी20 इंटरनेशनल में उतर चुके हैं. लेकिन पहली बार वनडे में दोनों साथ खेलते दिख सकते हैं. क्रुणाल पंड्या ने पिछले दिनों खत्म हुए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. 5 मैच में क्रुणाल ने 129 की औसत से 388 रन बनाए थे. दो शतक और दो अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उनका स्ट्राक रेट 118 का रहा था. इसके अलावा इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने 5 विकेट भी लिए थे. लिस्ट करियर को देखें तो 66 मैच में 1983 रन बनाए हैं. औसत 37 का है. 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से 80 विकेट भी लिए हैं. तीन बार चार विकेट और दो विकेट पांच विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी 5 से कम है. इस तरह से क्रुणाल वनडे में टीम के लिए अहम साबित हाे सकते हैं. इसके अलावा टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी क्रुणाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक के 15 घंटे बाद सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में मिली जगह

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मिला मौकाक्रुणाल के पास 121 टी20 मैच का अनुभव है

क्रुणाल पंड्या के पास 121 टी20 मैच का अनुभव है. उन्होंने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 24 की औसत से 121 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए हैं. ओवरऑल टी20 की बात की जाए तो क्रुणाल ने 23 की औसत से 1524 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 134 का है. यह टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 89 विकेट भी लिए हैं. वे आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. दोनों भाई मुंबई इंडियंस से ही खेलते हैं.








Source link