- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Folk Art Gallery And Rock Band Remained The Center Of Attraction At The Inauguration Of The Three day Chitrangan Festival
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ
चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का शुभारंभ 19 मार्च को सुबह 10 बजे से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में प्रारंभ हो कर देर रात तक चलता रहा। पहले दिन फिल्मों के प्रदर्शन के साथ चार चरणों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें लोक आर्ट गैलरी सहित नाटक व लोकगीत की प्रस्तुतियां मन मोहने वाली रहीं।
शुभारंभ सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुंबई से आए फिल्म समीक्षक सत्यदेव त्रिपाठी, लोक गायिका नगीन तनवीर, फिल्म समीक्षक एवं साहित्यकार प्रहलाद अग्रवाल व आयोजक रंगोत्सव नाट्य समिति के अंकित मिश्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में हस्त शिल्प की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। लोक आर्ट गैलरी और रॉक बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा।
इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
कार्यक्रम चार चरणों में विभाजित रहा, जिसमें आधा दर्जन से अधिक फिल्में दिखाई गई। फिल्मों में फुल टाइम फिल्म व शार्ट फिल्में शामिल रहीं। जिनमें क्रमश: शार्टकट सफारी, लिटिल हैण्ड, प्रेशर कुकर, स्टेशन मास्टर फूल कुमार, ग्रीन मॉक्स, जम्पकट्स, मुक्ति, द स्पिनर और कतरन जैसी फिल्में दिखाई गई। डायरेक्टर्स क्रमश: अमिताभ सिंह, रोहिन रवीन्द्रन नायर, हिना दसूजा, अम्बर चक्रवर्ती, विनय गोस्वामी, अजय गोविंद, शहंशाह गुप्ता विराट, प्रेम सिंह की फिल्में दिखाई गई।