गड्‌ढे में बहा दी डेढ़ करोड़ की शराब: कई ब्रांड्स की छह महीने पुरानी शराब और बीयर की बोतलें जेसीबी से तुड़वाईं, फिर गड्‌ढे में बहा दी

गड्‌ढे में बहा दी डेढ़ करोड़ की शराब: कई ब्रांड्स की छह महीने पुरानी शराब और बीयर की बोतलें जेसीबी से तुड़वाईं, फिर गड्‌ढे में बहा दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Six Months Old Liquor And Beer Bottles Of Many Brands Were Smashed By JCB, Then Poured Into The Pit.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शराब की बोतलों में से शराब निकालकर गड्‌ढे में बहा दी।

आबकारी विभाग ने शनिवार को 4938 पेटियों में भरी डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की बीयर व अंग्रेजी शराब (स्पिरिट) नष्ट कर दी। इसके लिए मंडला बाइपास स्थित विदेशी मदिरा भंडारगृह में बड़ा गड्ढा खोदा गया। इसके अलावा, जेसीबी बुलाई गई थी। विभिन्न ब्रांड्स की 50 लाख 90 हजार 400 रुपए कीमती बीयर को गड्ढे में डालकर नष्ट कर दिया गया। वहीं 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की बोतलें जेसीबी की मदद से तोड़ दी गईं।

सिवनी स्थित विदेशी मदिरा भंडारगृह में 6 माह से अधिक पुरानी करीब 1 करोड़ 56 लाख 40 हजार कीमत की बीयर व अंग्रेजी शराब (स्पिरिट) को नष्ट करने के निर्देश आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए थे। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के अनुमोदन के बाद इसके लिए कमेटी गठित की गई। शनिवार को बीयर व स्पिरिट का नष्टीकरण कमेटी ने परिसर में किया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे व प्रभारी अधिकारी विदेशी मदिरा भंडारगृह प्रमोद धुर्वे मौजूद रहे।

जेसीबी से भी शराब की बोतलों को तोड़ा गया।

जेसीबी से भी शराब की बोतलों को तोड़ा गया।

खबरें और भी हैं…



Source link