गफलत में खुल गया राज: लिव इन में रहने वाली लड़की लापता हुई तो सहेली ने किडनैप होने का समझ की शिकायत, पुलिस फ्लैट पर पहुंची ताे नशे में धुत्त मिली लड़की

गफलत में खुल गया राज: लिव इन में रहने वाली लड़की लापता हुई तो सहेली ने किडनैप होने का समझ की शिकायत, पुलिस फ्लैट पर पहुंची ताे नशे में धुत्त मिली लड़की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • When A Girl Living In A Live in Went Missing, Saheli Complained Of Being Kidnapped, Police Arrived At The Flat And Found A Drunk Girl

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने भोपाल से युवती के जीजा और बहन को बुलाकर उसे सौंप दिया।

कनाड़िया थाना क्षेत्र के माैर्या गार्डन के पास की एक बिल्डिंग में आधी रात को एक लड़की के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई। सहेली की शिकायत पर लड़की के फ्लैट पर पलासिया और क्राइम ब्रांच ने दबिश दे दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने के कुछ देर पहले ही लड़की वहां पहुंच गई, लेकिन वह नशे में धुत्त थी। वह ऊटपटांग जवाब दे रही थी। पुलिस ने लिव इन में रहने वाले उसके साथी काे थाने पर बिठाया ताे उसने बताया कि वे दोनों लिव इन में रहते हैं और रात में घूमने गए थे। उधर, पुलिस ने युवती के जीजा-दीदी को भोपाल से बुलाकर उनके हवाले किया है।

कनाड़िया TI राजीव भदौरिया के अनुसार माैर्या गार्डन के पास स्थित बिल्डिंग में समीर नामक युवक और भोपाल की एक युवती लिव इन में रहते हैं। शाम से दोनों गायब हो चुके थे। रातभर जब नहीं आए तो समीर के रूम पार्टनर ने युवती की सहेली को फोन लगाकर जानकारी दी। सहेली ने समझा कि समीर ने युवती का अपहरण कर लिया है, इसलिए उसने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पलासिया पुलिस और क्राइम ब्रांच उनके फ्लैट पर पहुंची। तब तक समीर और युवती आ चुके थे।

खबरें और भी हैं…



Source link