जबलपुर में आज रात से लॉकडाउन: सब्जी समेत जरूरी सामान खरीद रख रहे लोग, सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का होगा लॉकडाउन

जबलपुर में आज रात से लॉकडाउन: सब्जी समेत जरूरी सामान खरीद रख रहे लोग, सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का होगा लॉकडाउन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • People Who Are Buying Essential Items Including Vegetables, Lockdown Will Be For 32 Hours Till 6 Am On Monday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गलगला सब्जी मंडी में शनिवार को लोगों की भीड़ रही।

  • 19 दिनों में कोरोना संक्रमण के 816 मामले सामने आए

जबलपुर में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए। संक्रमण रोकने के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद अब 32 घंटे का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। शहर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

इसे लेकर लोग भी सुबह सब्जी और किराना की दुकान पहुंचकर जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। हालांकि एक दिन का लाॅकडाउन होने के चलते लोगों में हड़बड़ी अधिक नहीं दिख रही है, लेकिन आशंका है कि कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही, तो होली तक कहीं लॉकडाउन की अवधि अनवरत न कर दी जाए।

इंदौर-भोपाल के सब्जी मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़:लॉकडाउन में शराब दुकानें भी बंद रहेंगी, मास्क कान पर लटका मिला तो भी जुर्माना, मुंह पर लगाना अनिवार्य

गढ़ा सब्जी मार्केट में लोग आलू-प्याज अधिक खरीदने पहुंच रहे हैं।

गढ़ा सब्जी मार्केट में लोग आलू-प्याज अधिक खरीदने पहुंच रहे हैं।

शनिवार सुबह दशमेश द्वार और गढ़ा सब्जी मार्केट में अन्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ रही और लोगों ने रोज की तुलना में अधिक खरीदी भी की। दुकानदार भी लॉकडाउन को देखते हुए अधिक मात्रा में सब्जी स्टोर कर लिया है। गढ़ा सब्जी मंडी के आलू-प्याज के थोक विक्रेता राजू साहू के मुताबिक संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में आगे कहीं लॉकडाउन लंबा न खिंच जाए। एक वर्ष पहले का अनुभव अच्छा नहीं था। इस कारण लोग अधिक मात्रा में सब्जी खरीद कर ले जा रहे हैं। खासकर आलू-प्याज की खरीदी अधिक हो रही है।

दशमेश द्वार में गांव से आकर सब्जी की दुकान लगाने वाली सुनीता, सरौता बाई ने बताया कि अन्य दिनों की तुलना में लोग आज ज्यादा मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। लॉकडाउन का ये असर है। लोग सुबह रोज ताजी सब्जी ले जाते थे। आज लोग रोज की तुलना में अधिक सब्जी खरीद कर ले जा रहे हैं। मैं भी रोज की तुलना में अधिक सब्जी लेकर आई हूं।

दशमेश द्वार सब्जी खरीदने पहुंचे कमलजीत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आज दो दिन की सब्जी खरीदा हूं।

दशमेश द्वार सब्जी खरीदने पहुंचे कमलजीत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आज दो दिन की सब्जी खरीदा हूं।

वहीं, सब्जी खरीदने आए कमलजीत सरदार ने कहा कि एक दिन का लॉकडाउन हैं, इसलिए ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं है। फिर भी रोजमर्रा की जरूरी चीजें सब्जी आदि खरीद कर रख रहे हैं। लॉकडाउन आगे बढ़ भी सकता है। कोरोना का संक्रमण अभी बढ़ ही रहा है।

बाजार में 50 % से अधिक लोग बिना मास्क
जिले में एक दिन में 116 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भी लोग गंभीरता से नहीं ले रहे। बाजारों में भीड़ के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा। हर 10 लोगों में पांच के चेहरे से मास्क गायब है। बड़ी संख्या में दुकानदार भी बिना मास्क के ही सामान बेचते दिखे।

ठीक एक साल पहले जिले में लगा था लॉकडाउन
जिले में कोरोना संक्रमण को पूरा एक वर्ष हो चुका है। 20 मार्च 2020 को जिले में सबसे पहले लॉकडाउन लगा था। एक बार फिर आज रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष जनवरी में जिले में कुल 730 मामले सामने आए थे, जो फरवरी में 382 रह गए थे। अब मार्च में 19 दिनों में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 816 पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 5.5% पहुंच गई है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.83% पर आ गया है। शुक्रवार को चार महीने बाद सबसे अधिक 116 संक्रमित सामने आए। शुक्रवार को 1505 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। शाम तक इसकी रिपोर्ट आएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 840 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न लगाने वालों से कुल 89 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 6 के खिलाफ धारा 188 भादवि की कार्रवाई की गई। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 15 मार्च को ही अपराध समीक्षा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्ती के निर्देश जारी किए थे।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि की कार्रवाई हुई।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि की कार्रवाई हुई।

दुकान पर लगी थी भीड़, धारा 188 भादवि के तहत कार्रवाई
अधारताल अंतर्गत धनी की कुटिया के पास स्थित आलुबंडा समोसा की दुकान के संचालक देवराज कुशवाहा, किराना दुकान संचालक प्रशांत केशरवानी, पान दुकानदार विनीत पटेल, आनंद नगर में चिकन की दुकान चलाने वाले वसीम खान, घमापुर में वंदना गारमेंट के संचालक गौतम रतलानी और गोहलपुर मछली मार्केट में साउंड-डीजे के संचालक आसिफ के खिलाफ धारा 188 भादवि के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link