टीकाकरण: अब अपने घर के नजदीक ही लगवा सकेंगे वैक्सीन शहर के सभी 85 वार्डों में बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

टीकाकरण: अब अपने घर के नजदीक ही लगवा सकेंगे वैक्सीन शहर के सभी 85 वार्डों में बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Now, Vaccine Centers Will Be Established In All 85 Wards Of The City, Where You Will Be Able To Install Vaccine Near Your Home.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को लगेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रो पर सप्ताह में चार दिन शनिवार, सोमवार, बुधवार और गुरूवार को टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए हेल्थ वर्कर्स के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी को ये निर्देश दिए।
हर टीकाकरण सेंटर पर प्रतिदिन 600 टीके लगाने का लक्ष्य है। टीकाकरण के लिए संजीवनी क्लीनिक व अन्य अस्पतालों में भी टीकाकरण की व्यवस्था होगी। 16 जनवरी से अब तक शहर में 1 लाख 43 हजार 88 टीके लग चुके हैं। 60 साल से ऊपर के 39580 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
यहां पर करें संपर्क – टीकाकरण केंद्रो पर वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिए जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0755-1075 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

क्रिमिनल लॉयर वर्मा का निधन, केयर टेकर से पूरा परिवार हुआ था कोराेना पॉजिटिव
शहर के सीनियर क्रिमिनल लॉयर धर्मेंद्र वर्मा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे कोरोना पॉजिटिव थे और 10 दिन से निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बंसल अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट अजीत वर्मा ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र वर्मा (92) भोपाल जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे। वे आखिर बार एक महीने पहले भोपाल कोर्ट गए थे। घर के केयर टेकर से पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ था।

1000 लोगों पर चालानी कार्रवाई… क्योंकि ये बिना मास्क के बेफिक्र घूम रहे थे
बढ़ते संक्रमण को देखकर अब जिला प्रशासन ने चालानी कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम टीम ने बिना मास्क के घूम रहे करीब एक हजार लोगाें के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। पुराने शहर में 340 लोगों के चालान बनाए। चूनाभट्‌टी में 32, टीटी नगर क्षेत्र में 32, नेहरु नगर चौराहे पर 23 और अरेरा हिल्स पर 22 चालान बनाए गए। इसके अलावा कोलार में 124, परवलिया सड़क और लांबा खेड़ा क्षेत्र में 87 लोगों के कार्रवाई की गई।

विवि और कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन

नूतन की छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा कराने का किया विरोध

नूतन काॅलेज की छात्राओं ने परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को परिसर में प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि कोरोना के बीच ऑफलाइन मोड पर परीक्षा देना ठीक नहीं है। छात्राओं ने बताया कि उनके अभिभावक भी काॅलेज भेजकर परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि अभिभावकों से सहमति मांगी जा रही है और अगर किसी को कोरोना हुआ ताे कालेज इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

बीयू में प्रदर्शन – बीयू द्वारा फाइनल और सेकंड ईयर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी करते ही तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध शुरू हाे गया। एनएसयूआई के बाद शुक्रवार को एबीवीपी ने तारीख और ऑफलाइन मोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं…



Source link