दीनदयाल रसोई योजना में गड़बड़ी: पिता का 21 साल पहले निधन, बेटे के मोबाइल पर उनके नाम का मैसेज आया कि आपने भोजन किया, 10 रुपए प्राप्त हुए, पुन: पधारे

दीनदयाल रसोई योजना में गड़बड़ी: पिता का 21 साल पहले निधन, बेटे के मोबाइल पर उनके नाम का मैसेज आया कि आपने भोजन किया, 10 रुपए प्राप्त हुए, पुन: पधारे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Father Died 21 Years Ago, A Message Came On His Son’s Mobile Message That He Had His Meals, Received 10 Rupees, Returned Again

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैसेज की जांच करता निगम कर्मचारी।

  • शिकायत के बाद अफसरों ने दिए जांच के निर्देश, केंद्र संचालक को नोटिस जारी

सागर नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना में गड़बड़ी उजागर हुई है। इसमें मृत व्यक्ति के भोजन करने और उनके द्वारा भुगतान किए जाने के मैसेज उसके बेटे के मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं। जबकि संबंधित के पिता का निधन 21 साल पहले हो चुका है। मैसेज आने पर मामला सामने आया। इस पर बेटे ने नगर निगम पहुंचकर शिकायत की। मामले की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो निगम कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। शिकायतकर्ता ढाना निवासी राजेश चौरसिया ने बताया कि मोबाइल पर पिछले एक सप्ताह से मैसेज आ रहा है। इसमें उसके पिता राजाराम चौरसिया द्वारा दीनदयाल रसोई में भोजन करने और 10 रुपए का भुगतान प्राप्त होने व पुन: पधारे, लिखा रहता है। राजेश का कहना है कि उसके पिता का 21 साल पहले निधन हो गया है। शिकायत अधिकारियों को की गई तो जांच के लिए कर्मचारियों को भेजा दिया। मामले में पंचनामा बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी सचिन मसीह ने बताया कि रसोई संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा।

गौतरलब है कि पिछले दिनों नगर निगम ने दूसरे चरण में शहर के तीन स्थानों पर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की है। योजना में 10 रुपए में भोजन कराया जाता है। यहां भोजन करने वाले हितग्राहियों के मोबाइल नंबर पर एक कूपन जारी होता है। इसके आधार पर भोजन के बाद 10 रुपए हितग्राही को देने होते हैं। जबकि निगम द्वारा रसोई संचालक को 5 रुपए की सबसिडी अलग से दी जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link