नौकरी के नाम पर छला: चांटे पड़ते ही रोने लगा ठगोरा फर्जी मंत्री, बोला – मैं तो बहुत सीधा हूं, कभी किसी से ठगी ही नहीं की

नौकरी के नाम पर छला: चांटे पड़ते ही रोने लगा ठगोरा फर्जी मंत्री, बोला – मैं तो बहुत सीधा हूं, कभी किसी से ठगी ही नहीं की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Fake Minister Started Crying As Soon As The Noise Broke, He Said I Am Very Straight, Never Cheated Anyone

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खुद को मंत्री का खास बताकर 40 युवकों को ठगने वाला अब पुलिस गिरफ्त में। दो गनमैन रखता था, सरकारी नौकरी लगाने का देता था झांसा।

  • अगले दिन भी सांवेर और देवास के शिकायतकर्ता पहुंचे थाने
  • पूछताछ के लिए धार-देवास और अन्य शहरों में भी ले जाएगी

जल संसाधन मंत्री का खास और कभी खुद को समाज का राज्यमंत्री बताने वाले आरोपी को पुलिस ने जब थाने में पीटा तो वह रोना लगाय़। बोला मैं तो बहुत सीधा हूं। कभी किसी से ठगी ही नहीं की। पुलिस ने जब उसके सामने सारे सबूत रखे तो वह चौंक गया। फिर रोने लगा। उससे पूछताछ के लिए पुलिस को कोर्ट से रिमांड भी मिला है। अब टीम आरोपी को देवास और धार के अलावा अन्य कुछ शहरों में भी ले जाएगी।

भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी के अनुसार आरोपी रोहित बैरागी ने 40 से ज्यादा युवकों से ठगी की है। जैसे ही ठगाए युवाओं को इसकी जानकारी लगी तो वे थाने आने लगे। रिपोर्ट दर्ज करवाने के अगले दिन यानी शनिवार को भी देवास और धार के कुछ युवा थाने पहुंचे थे। उन्होंने भी आरोपी के खिलाफ सबूत दिए और बताया कि उसने युवकों को भी फर्जी नियुक्ती पत्र दे दिए थे।

अफसरों को भी कर चुका है ब्लैकमेल

रोहित बैरागी के बारे में पता चला है कि वह कई अफसरों को भी ब्लैकमेल कर चुका है। कई को तो अपना रौब जताकर झांसे में लेकर ट्रांसफर तक के पैसे ले चुका है। वह कई मंत्रियों के समर्थकों से जुड़ा जरूर है, लेकिन उन्हें भी भनक नहीं लगने की दि वह ऐसी धोखाधड़ी करता था।

भाई की नौकरी नहीं लगी तो हुई शंका

रोहित सांवेर स्थित अपने गांव राजोदा में भी ऊंची नीची देकर युवाओं को झांसे में लेता था, लेकिन उसका भाई गांव में ही चाय बेचता है। इस पर युवाओं को शंका हुई की वह अपने भाई को नौकरी नही लगवा सकता तो फिर फर्जी वाडा कर रहा होगा। जब यह बात गांव में फैली तो वह देवास और धार में धोखाधड़ी करने लगा। वह धार में जाता तो खुद को देवास का अफसर बताता और देवास जाता तो धार का अफसर बताता था। वह खुद को कई पदों पर आसीन बताकर लोगों को झांसे में लेता था।

खबरें और भी हैं…



Source link