Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- नपा प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की मुहिम पर पूर्व नपाध्यक्ष ने उठाए सवाल
शहर के अतिक्रमण और नपा की अतिक्रमण हटाने की मुहिम पर पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने सवाल उठाए हैं। खंडेलवाल ने साेशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि नपा शहर में सभी जगह अतिक्रमण हटा रही है सिवाय अपनी खुद की जमीन पर हुए अतिक्रमण को छोड़कर। शहर के बीच नपा की जमीन है जिस पर शासन के प्रतिवेदन में अवैध कब्जा सिद्ध हो चुका है। नगरपालिका को अपनी जमीन तत्काल मुक्त कराना चाहिए इससे छोटे-छोटे अतिक्रमण माफिया की इच्छाशक्ति कम होगी। अतिक्रमण हटने से शहर साफ-सुथरा रखने में भी सुविधा हाेगी। नपा प्रशासन छोटे दुकानदारों पर ही कार्रवाई कर रही है।
सड़काें पर हर तरफ अतिक्रमण
बता दें कि अतिक्रमणकारियाें के खिलाफ पिछले पांच साल से नपा निरंतर कार्रवाई करा रही है। अब तक शहर के प्रमुख स्थानाें से अतिक्रमण नहीं हट पाया है। वर्ष 2016-17 से रसूलिया,हरदा बायपास,एनएमवी काॅलेज राेड, सतरास्ता, इंदिरा चाैक, बालागंज राेड, वीआईपी राेड, मालाखेड़ी राेड, मीनाक्षी चाैराहा, आईटीआई सहित शहर के प्रमुख स्थानाें से अतिक्रमण हटाया गया लेकिन अब हाल वैसे ही हैं। फल और सब्जी विक्रेताओं काे कई बार नपा ने सड़क किनाराें से हटाने के प्रयास किया, कुछ समय तक ही बाजार सड़काें पर नहीं लगा अब फिर से सब्जी बाजार सड़क किनाराें पर लग रहा है।
एक समान की जा रही कार्रवाई: नपा
नपा एई आरसी शुक्ला ने बताया कि शहर के सभी स्थानाें पर अतिक्रमण विराेधी मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है। छाेटे-बड़े सभी अतिक्रमण करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में किसी तरह का पक्षपात नहीं किया जा रहा। नपा अमला निष्पक्ष होकर कार्रवाई कर रहा है।