- Hindi News
- Mp
- Local
- Chhindwara
- In Chhindwara District Due To Heavy Rains And Heavy Damage To The Crops, The Pandal Of Bhagwat Katha Also Fell.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गिरेडिया गांव में भागवत कथा का पंडाल गिर गया
तेज बारिश और आंधी ने एक बार फिर किसानों पर कहर बरपाया। सामान्य जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही लेकिन फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक गांव में भागवत कथा के लिए लगाया गया पंडाल भी गिर गया। छिंदवाड़ा जिले में सुबह से ही घने काले बादल छाए हुए थे। सूर्य देवता के लोगों को दर्शन भी नहीं हो पाए। शाम होते-होते बादलों की काली घटा बारिश में तब्दील हो गई। जिला मुख्यालय के आसपास के सिंगोड़ी, पिपरिया गिरेडिया, सांख, सरलई, कुक रई पजगांव सिरस गांव में किसानों की खेतों में पकी हुई फसल लेट गई। वहीं कुछ किसानों का कटा गेहूं खेत में रखा हुआ था उसमे में भी इस बारिश का पानी पड़ गया। छिंदवाड़ा जिले में असमय हुई बारिश की वजह से किसानों को महज कुछ ही दिनों के अंदर दूसरी बार मार पड़ी है। हालांकि जिले में कहीं से ओला वृष्टि होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
चांद तहसील के कुछ गांव में तेज हवाओं और बारिश की वजह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चांद के गिरेडिया गांव में भागवत कथा का समापन समारोह के आयोजन के दौरान पंडाल तेज हवाओं की वजह से गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।