भाजपा कार्यालय में कथित छेड़छाड़ का मामला: पीड़िता बोली- सीएम स्टाफ को वीडियो भेजा था, लीक कैसे हुआ; पीड़िता ने जिस बुजुर्ग पर आरोप लगाए, उसका नाम नहीं बताया

भाजपा कार्यालय में कथित छेड़छाड़ का मामला: पीड़िता बोली- सीएम स्टाफ को वीडियो भेजा था, लीक कैसे हुआ; पीड़िता ने जिस बुजुर्ग पर आरोप लगाए, उसका नाम नहीं बताया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Victim Bid Video Was Sent To CM Staff, How Leaked; The Victim Who Accused The Victim, Did Not Name Her

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी स्थित भाजपा दफ्तर की नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में युवती से कथित छेड़छाड़ व अभद्रता के मामले में नई बात सामने आई है। जिस वायरल वीडियो में छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे, उस पर पीड़िता का कहना है कि उसने वीडियो सीएम के स्टाफ में तीन लोगों सत्येंद्र खरे, बसंत भार्गव और पीएसओ को भेजा था, वो कैसे लीक हुआ, मुझे नहीं पता। पीड़िता ने इन नामों की जानकारी से जुड़ा वीडियो भी संगठन को भेजा है। हालांकि युवती ने जिस बुजुर्ग पर आरोप लगाया है, उसका नाम नहीं बताया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग भिंड के रहने वाला है।
24 घंटे बाद भी नहीं देखा गया सीसीटीवी फुटेज
पीड़िता ने 12 और 15 मार्च के दिन छेड़छाड़ की बात कही है। साथ ही कहा कि सीसीटीवी फुटेज देख लिए जाएं, सब सामने आ जाएगा। जब इस बारे में पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीड़िता ने किसी समय का जिक्र नहीं किया है। दफ्तर में सभी जगह सीसीटीवी लगे हैं। जिन तारीखों का जिक्र है, उस समय के फुटेज देख लिए जाएंगे।
दूसरी पीड़िता से की गई थीं, मीठी-मीठी बातें
पहली पीड़िता के साथ सामने आई दूसरी युवती ने कहा कि उसके फोन नंबर लेकर मीठी-मीठी बातें करके डोरे डालने की कोशिश हुई। कहते थे कि काम हो तो बताना। तुम्हारे क्षेत्र में ही रहता हूं। करीब 30-40 बार फोन किया। परेशान हुई तो उसका नंबर ब्लॉक करना पड़ा।
दो माह पहले भी किया था परेशान
पहली पीड़िता ने कहा कि उसे दो माह पहले भी एक कार्यकर्ता ने परेशान किया था। पीछे आता था, तब चिल्लाकर कहना पड़ा। तब से वह कार्यालय में नहीं दिखाई दिया।
कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं, मामले में महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुतले जलाने की कोशिश की गई, लेकिन उसे छीन लिया गया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के मामलों को सरकार गंभीरता से ले।

मामले में अब तक एफआईआर नहीं हुई
इस पूरे मामले की अभी तक पुलिस में एफआईआर नहीं हुई है न ही युवती ने शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि उसने संगठन को जानकारी दी है। वहीं, लाइब्रेरी प्रभारी गीर धीर ने संगठन की पूछताछ में बताया कि युवती यहां कई बार खाना खाने लगती थी, इसलिए उसे बैठने से मना किया था। इधर, मामले की पड़ताल कर रहे प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि युवती ने लिखित में कोई बात नहीं कही गई। सिर्फ वीडियो है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link