- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 5th T20 Live Score Rohit Sharma Suryakumar Yadav Ahmedabad Narendra Modi Stadium Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबादएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद में आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा। दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। भारत के पास लगातार छठी और इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है। लोकेश राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में रोहित शर्मा और ईशान किशन से ओपनिंग करवा सकते हैं।
पिछली 8 सीरीज से अजेय है भारतीय टीम
भारतीय टीम पिछली 8 टी-20 सीरीज से अजेय है। उसे सीरीज में पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। वहीं, सितंबर, 2017 के बाद से भारत ने निदाहास ट्रॉफी समेत पिछली 19 सीरीज में से 2 गंवाई हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो इस दौरान वह सिर्फ 1 सीरीज हारी है। उसे आखिरी बार जुलाई, 2018 में भारत ने ही टी-20 सीरीज में हराया था।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा टी-20 में भारत को हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं। दोनों ने 9-9 मैच जीते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम हैं जिसने टीम इंडिया को सबसे ज्यादा 9 बार टी-20 इंटरनेशनल में हराया है। इंग्लैंड आज के मैच को जीतकर भारत को हराने वाली सबसे सफल टीम बनना चाहेगी। वहीं, भारत यह मैच जीतकर सीरीज के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में एक अहम कदम बढ़ाना चाहेगा।
ईशान की टीम इंडिया में वापसी संभव
टीम इंडिया की बात की जाए तो गुरुवार को हुए चौथे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू पारी में 57 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया। वे एक बार फिर टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं, लोकेश राहुल सीरीज में पहली बार दहाई के आंकड़े तक पहुंचे।
लोकेश राहुल को मिल सकता है आराम
लोकेश राहुल ने पहले तीन मैच में सिर्फ 1 रन बनाया। आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है। वे चोट के कारण चौथा मैच नहीं खेले थे। इनके अलावा टीम में और किसी बदलाव के आसार कम हैं।
मलान का फॉर्म इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय
वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए वर्ल्ड नंबर-1 टी-20 बैट्समैन डेविड मलान का फॉर्म चिंता का विषय है। वे सीरीज के 4 मैच में सिर्फ 80 रन ही बना सके हैं। ऐसे में कप्तान इयोन मोर्गन उनकी जगह सैम बिलिंग्स को मौका दे सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर सैम करन को बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास करने का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह स्पिनर मोइन अली को टीम में शामिल किया जा सकता है।
पहले बैटिंग करने वाली टीम 180+ रन बनाना चाहेगी
इस सीरीज में टॉस और ओस ने अहम भूमिका निभाई है। सीरीज के पहले तीन मैच में जिस टीम ने टॉस जीता, उसी ने मैच भी अपने नाम किया। जबकि, पिछले मैच में भारत ने ओस को पीछे छोड़ते हुए 185 रन का टारगेट डिफेंड किया। भारत के तेज गेंदबाजों ने स्लोअर वन का इस्तेमाल कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को चेज करने से रोका। इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180+ रन का टारगेट देना चाहेगी।
पावरप्ले में इंग्लैंड की टीम का बेहतर परफॉर्मेंस
दोनों टीमों के पावरप्ले में स्कोर की तुलना की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बेहतर खेल दिखाया है। उसने 4 टी-20 में 199 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाया है। वहीं, भारत ने चारों टी-20 मिलाकर केवल 141 रन बनाए हैं और 8 विकेट गंवाया है। दूसरे और चौथे टी-20 में भारत ने सिर्फ 1-1 विकेट गंवाए और इस मैच में उन्हें जीत भी मिली।
सीरीज में भारत और इंग्लैंड के पावरप्ले (0-6 ओवर) में परफॉर्मेंस की तुलना
| मैच | इंग्लैंड | भारत |
| पहला टी-20 | 50-0 | 22-3 |
| दूसरा टी-20 | 44-1 | 50-1 |
| तीसरा टी-20 | 57-1 | 24-3 |
| चौथा टी-20 | 48-1 | 45-1 |
आर्चर और मार्क वुड ने पावरप्ले में कम रन दिए
आर्चर और मार्क वुड ने इस सीरीज में अब तक पावरप्ले में सबसे कम रन दिए हैं। उन्होंने जितनी गेंदें फेंकी हैं, उससे कम रन दिए हैं। आर्चर ने अब तक 4 टी-20 में पावरप्ले में 48 गेंदें फेंकी। इसमें उन्होंने 45 रन दिए और 2 विकेट लिए। वहीं, वुड ने 30 गेंदें फेंकी और 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
मलान के पास बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
मलान के पास सबसे तेज हजार रन बनाने का मौका होगा। उन्होंने अब तक 23 पारियों में 935 रन बनाए हैं। जबकि, पाकिस्तान के बाबर आजम ने 26 पारियों में हजार रन पूरे किए थे। आखिरी टी-20 में अगर वे 65 रन बनाते हैं, तो हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें बैट्समैन बनेंगे। इससे पहले जेसन रॉय, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो हजार रन बना चुके हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ईशान किशन/शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर/युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग-11
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान/सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन/मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद।