- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Corporation Was Making A Challan In Front Of The Collector Office, And Talked To The Officer And Made A Challan Of 2 Thousand And Left It.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मास्क की कार्यवाही के लिए शुक्रवार रात जेएमबी पर कार्यवाही करने झोन 12 के निगम अधिकारी पहुंचे। सील करने टीम भी बुला ली गई थी, लेकिन बड़े अफसर के फोन के बाद 2 हजार में कार्यवाही संतुष्टि कर ली गई। शहर में कोरोना से बचाव के लिए लगातार दुकाने सील करने की कार्यवाही निगम कर रहा है। कई दुकानें निगम की गाडिय़ां देख सतर्क भी हो रही है, लेकिन मास्क ना पहनने पर की सूचना पर कलेक्टर स्थित जेएमबी पर जैसे ही निगम अफसर पहुंचे तो मामला उल्टा हो गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार करीब 7 बजे झोन 12 के एचओ सुमित अस्थाना जैन मिष्ठान भंडार, कलेक्टर पर कार्यवाही करने पहुंचे थे। निगम की टीम देख सभी के मास्क ऊंचे हो गए थे। भगदड़ भी हो चुकी थी, लेकिन तमाम बातों के बीच जब अस्थाना ने सहायक राजस्व अधिकारी राजेंद्र राठौर को टीम सहित सील करने की कार्यवाही के लिए बुलाया तो जेएमबी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हाथोंहाथ शहर के बड़े अफसर का फोन लगवा दिया। जिसके बाद कार्यवाही नहीं हुई। हालांकि कार्यवाही का मखौल ना बने इसके लिए दो हजार रुपए का चालान जरूर बनाया था।
राजबाड़ा पर भी सील दुकान :-इधर राजबाड़ा पर कल राजेन्द्र राठौर ने एक साड़ी की दुकान सील की है। जिसके बाद आसपास की दुकान वालों में भय का माहौल बन गया। निगम की टीम के रहने तक सभी कायदों में नजर आए लेकिन टीम जाते ही फिर वही हालात यहां नजर आए।