विरोध प्रदर्शन: अशांति फैलाने के विरोध में आज खिरकिया-छीपाबड़ बंद

विरोध प्रदर्शन: अशांति फैलाने के विरोध में आज खिरकिया-छीपाबड़ बंद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खिरकिया24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के मारवाड़ी चौराहे पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने की घटना के विरोध में खिरकिया-छीपाबड़ के नागरिकों में आक्रोश है। इसी के चलते शनिवार खिरकिया-छीपाबड़ बंद का आह्वान किया। इसके लिए शुक्रवार शाम 6 बजे से शहरी क्षेत्र में उद्घोषणा की गई। इससे पहले युवक पर जानलेवा हमला करने के विरोध में शुक्रवार को शहर के नागरिकों ने घटना के विरोध में नागरिक लामबंद होकर तहसील दफ्तर पहुंचे।

जहां घटना के विरोध में एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन रीडर को सौंपा। एसडीओपी राजेश सूल्या को भी ज्ञापन दिया। नपं के पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता, नगर के राजू अग्रवाल, बद्री पटेल, महेंद्रसिंह खनूजा, आनंद सोनी, मोहम्मद ईस्माइल, शिवनारायण साद, संग्रामसिंह इरलावत, विजयसिंह खरबड़िया, शैतान पंवार, सुनील निलोसे, आशीष समदड़िया, अकबर खान, लोकेश जायसवाल, विनय राजपूत, संजय यादव, भगवान बासले, तपन पंचौली आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…



Source link