विशेष मास्क अभियान: पुलिस पहुंची गरीब परिवारों के बीच; कहा- सुनो गुड़िया, सुनो भैया, सुनो जीजी, बाबा, अम्मा यहां आओ और मास्क लगाओ

विशेष मास्क अभियान: पुलिस पहुंची गरीब परिवारों के बीच; कहा- सुनो गुड़िया, सुनो भैया, सुनो जीजी, बाबा, अम्मा यहां आओ और मास्क लगाओ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Police Reached Among Poor Families; Said Listen Doll, Listen Brother, Listen JG, Baba, Amma Come Here And Put Mask

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सीएसपी ने बच्चों और बड़ों को शपथ भी दिलाई।

ये आवाज उज्जैन पुलिस टीम की है, जो विशेष मास्क अभियान के तहत मध्यम परिवारों के घर पहुंच कर मास्क वितरित कर रही है।

जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर कलेक्टर व आला अधिकारी एक्शन में नजर आ रहे हैं। विशेष अभियान से लोगों को जागरूक करने का हर वक्त शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को चिमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इसमें थाना क्षेत्र सीएसपी, थाना प्रभारी टीम के साथ गरीब तबके के मजदूर परिवारों के यहां पहुंचे। उन्हें मास्क वितरित कर उन्हें अपने हाथों से मास्क पहनाया। साथ हाी, लोगों को भी मास्क पहनने की शपथ दिलाई।

इस दौरान सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बड़ों और बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने की अपील की। सीएसपी ने बताया, शनिवार को 500 मास्क वितरित किए गए हैं। ये अभियान जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link