होली की तैयारी: SP ने क्राइम मीटिंग में कहा, अच्छा काम करने वाले अधिकारियों से ही चलवाया जाएगा थाना

होली की तैयारी: SP ने क्राइम मीटिंग में कहा, अच्छा काम करने वाले अधिकारियों से ही चलवाया जाएगा थाना


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Rewa
  • SP Said In Crime Meeting, Police Station Will Be Run Only By Officers Doing Good Work

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

SP राकेश सिंह ने क्राइम मीटिंग में चर्चा की

  • थाना प्रभारी और SDOP को दिए दिशा निर्देश

होली त्योहार के मद्देनजर SP राकेश सिंह ने शनिवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों व SDOP की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले हत्याकांड के बारे में चर्चा कर अहम निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना क्षेत्र में समय-समय पर वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया।

SP ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों से ही थाना चलवाया जाएगा। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से सतर्क हो जाएं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित करें। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री होने पर सख्त कार्रवाई कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे। क्राइम मीटिंग में SP ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, समन तामिल आदि की समीक्षा की। बैठक में SP राकेश सिंह के साथ ASP शिवकुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link