Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस स्टॉपर लगाकर चैकिंग प्वाइंट बनाने में जुट गई है।
- शनिवार रात आठ बजे से पुलिस हो जाएगी मुस्तैद, दिन भर पुलिस वाहनों से कराई गई मुनादी
- तीन शिफ्ट में पूरे शहर में तैनात होगी पुलिस, बेवजह घूमने वालों का बनेगा चालान
एक साल बाद जबलपुर में फिर 32 घंटे का लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से लग जाएगा।हालांकि पुलिस इससे दो घंटे पहले ही मोर्चा संभाल लेगी। शनिवार पूरे दिन पुलिस वाहनों से गली-मोहल्लों में लॉकडाउन का एनाउंसमेंट कराया गया। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए 1500 का बल लगाया गया है। वहीं पूरे शहर को 34 जोन में बांटकर इतने ही चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। टीआई, सीएसपी और चीता-चार्ली के अतिरिक्त 69 मोबाइल पार्टी गठित की गई। यह पूरे समय भ्रमण करती रहेगी। तीन शिफ्ट में पूरी व्यवस्था लगाई गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात आठ बजे से रात 11 बजे तक और रविवार सुबह आठ बजे से अगले आदेश तक मोबाइल एनाउंसमेंट पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत सभी सीएसपी अपने-अपने संभाग में पेट्रोलिंग करेंगे। चीता-चार्ली मोबाइल भी अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगे। सभी टीआई थाने से 1-4 का बल लेकर बलवा ड्रिल सामग्री व मेनपैक सेट के साथ पेट्रोलिंग करेंगे।

नौदरा ब्रिज पर ओमती पुलिस स्टापर व बेरीकेट लगाकर चैकिंग कर रही है।
69 सेक्टर बनाकर पेट्रोलिंग होगी
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक शहर में इसके अलावा 69 सेक्टर बनाकर पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाई गई। प्रयास है कि गली-मोहल्ले में भी कोई घर से बेवजह न निकलने पाए। सबसे अधिक पनागर में पांच सेक्टर पेट्रोलिंग लगाई है। सभी पेट्रोलिंग टीम वाहनों पर पीए सिस्टम से लोगों को लॉकडाउन के बारे में बताएंगे। वहीं कोरोना से बचाव के बारे में भी जागरुक करेंगे।
थानेवार इस तरह सेक्टर पेट्रोलिंग की गई है गठित
- अधारताल, खमरिया, गोरखपुर, गढ़ा, बरेला ग्वारीघाट, गोहलपुर, मदनमहल में 04-04 सेक्टर पेट्रोलिंग टीम भ्रमण करेगी।
- रांझी, हनुमानताल, तिलवारा में 03-03 सेक्टर पेट्रोलिंग टीम भ्रमण करेगी।
- माढ़ोताल, लार्डगंज, ओमती, बेलबाग, सिविल लाइंस, घमापुर, संजीवनी नगर, केंट, गोराबाजार, विजय नगर में 02-02 सेक्टर पेट्रोलिंग टीम भ्रमण करेगी।
34 स्थानों पर सुबह-शाम होगी चैकिंग तो दोपहर में 18 स्थानों पर
शहर में कुल 34 चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां स्टॉपर रखकर आवागमन को रोका जाएगा। इन चैकिंग प्वाइंट पर पांच से लेकर सात पुलिस कर्मियों और उनके साथ पांच से 10 वॉलेटिंयर्स तैनात रहेंगे। बेवजह शहर में घूमने वालों को यहां रोका जाएगा। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकान खोलने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।
तीन शिफ्ट में होगी चैकिंग
शहर में पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तीन शिफ्ट में चैकिंग होगी। रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक 34 चैकिंग प्वाइंटों पर जांच होगी। वहीं दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक 18 चैकिंग प्वाइंटों पर जांच होगी।
रविवार दोपहर 01 से 05 बजे तक ये चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं
अधारताल, बल्देवबगा, मालवीय चौक, बस स्टैंड तिराहा, नौदरा, घमापुर चौक, दर्शन तिराहा, कांचघर तिराहा, रामपुर चौक, धनवंतरी नगर, मेडिकल तिराहा, माढ़ोताल, अहिंसा चौक, गणेश चौक, बादशाह हलवाई मंदिर, गोराबाजार, रद्दी चौकी, भानतलैया के सामने चैकिंग प्वाइंट बनाया गया है।
सुबह आठ से 12 और शाम 05 से रात 10 बजे तक 34 प्वाइंट पर चैकिंग
- माढ़ोताल, कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल, ओमती, बेलबाग, रांझी, घमापुर, गोरखपुर, गढ़ा, केंट, गोहलपुर, हनुमानताल में 02-02 चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।
- सिविल लाइंस, खमरिया, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट, बरेला, गोराबाजार, विजय नगर, अधारताल, पनागर में 01-01 चैकिंग प्वाइंट बनाया गया है।
शासन के आदेशानुसार पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। बेवजह निकलने वालों पर जहां सख्ती होगी। वहीं उद्योग, बीमार, फैक्ट्री, नगर निगम, परीक्षा देने वाले, रेलवे, अस्पताल, दूध, दवा और जरूरी सेवाओं के परिवहन संबंधी वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी जबलपुर