अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी शनिवार शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में फिलहाल दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं.
आखिरी टी20 मुकाबले में जो जीतेगा सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा. इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. आइए एक नजर डालते हैं उन 2 खिलाड़ियों पर जो आज के निर्णायक मुकाबले में बाहर बैठ सकते हैं.
1. वॉशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को बाहर बैठकर राहुल तेवतिया को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए थे. इसके अलावा उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह राहुल तेवतिया बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताने में माहिर हैं. राहुल तेवतिया पिछले साल आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं.
2. केएल राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है. केएल राहुल के बल्ले से पिछली पांच टी-20 पारियों में सिर्फ 15 रन ही निकले हैं, जबकि तीन बार वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में केएल राहुल ने 1, 0, 0 के स्कोर बनाए हैं. ऐसे में केएल राहुल की जगह शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. शिखर धवन ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ हमेशा हिट साबित हुए हैं.