कोलिंगवुड ने कहा कि इंग्लैंड की इस टीम की सफलता का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है(PIC:AP)
इंग्लैंड को 2010 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम 2010 की टीम से काफी अलग है
उन्होंने कहा कि हमारी 2010 की टीम आखिरी क्षणों में लय में आई. हमने कुछ जोखिम उठाया जिसमें चयन भी शामिल था. पूर्व कप्तान ने कहा कि हमें पता है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि यह टीम बेहतर तैयार है. उन्होंने कहा कि इस टीम की सफलता का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है.
यह भी पढ़ें :
India vs England Match Preview: निर्णायक मुकाबले में होगी बादशाहत की जंग, भारत-इंग्लैंड की नजरें सीरीज जीत परसचिन तेंदुलकर ने कहा- खिलाड़ियों के चयन के लिए काबिलियत जरूरी, उम्र कोई आधार नहीं
उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगता कि आप सामान्य क्रिकेट खेलकर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है. आपको दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा. इस टीम ने पिछले चार वर्षों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रूख अपनाना है. भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के दबाव के मैच विश्व कप के लिए टीम की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे. यह बड़ा मुकाबला है और इस बात को दोनों टीमें जानती है. इससे नॉकआउट क्रिकेट का अनुभव मिलेगा. हमारे लिए यह फाइनल की तरह है. आपको विश्व कप से पहले ऐसे अनुभव की जरूरत होती है.