सूर्यकुमार यादव ने पांचवें टी20 में विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. वो 17 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. (PIC:AP)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टी20 में क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने सूर्यकुमार यादव का बाउंड्री पर कमाल का कैच पकड़ा. सूर्यकुमार 17 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की. अपनी डेब्यू टी20 पारी में जहां सूर्यकुमार ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा था. यहां उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का मारा और इस बार गेंदबाज थे लेग स्पिनर आदिल राशिद. उनकी अगली गेंद पर भी इस बल्लेबाज ने छक्का मारा. एक वक्त सूर्यकुमार दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 49 रन की साझेदारी कर चुके थे और 32 रन बनाकर खेल रहे थे. आदिल राशिद भारतीय पारी का 14वां ओवर लेकर आए. राशिद ने जैसे ही गेंद फेंकी सूर्यकुमार ने उसे डीप मिडविकेट की तरफ मारा. लॉन्ग ऑन पर खड़े क्रिस जॉर्डन ने अपनी दाईं तरफ दौड़ लगा दी और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से पहले ही एक हाथ से कैच लपक लिया. लेकिन उनकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी. ऐसे में सीमा रेखा के पार जाने का खतरा था. इसलिए जॉर्डन ने दिमाग लगाते हुए गेंद जेसन रॉय की तरफ उछाल दी जो डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने कोई गलती नहीं की और गेंद मुठ्ठियों में फंसा ली. गजब के टीम वर्क के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों ने कैच पूरा किया.
ये जांचने के लिए कि कैच सही से पकड़ा गया था या नहीं, ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी. टीवी रीप्ले में भी ये साफ हो गया कि जॉर्डन ने कमाल का कैच पकड़ा है. फील्ड अंपायर पहले ही आउट के लिए सॉफ्ट सिग्नल दिखा चुके थे. इसके साथ सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी का अंत हुआ.
‘Chris Jordan you are a freak!’ #indveng pic.twitter.com/p9NfXOnjIf
— simon hughes (@theanalyst) March 20, 2021
सूर्यकुमार ने चौथे टी20 में अर्धशतक लगाया था
इससे पहले उन्होंने चौथे टी20 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. तीन नंबर पर खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 57 रन बनाए थे. इस पारी के साथ वे डेब्यू टी20 में अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने थे. अपनी दूसरी पारी में वे 17 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए.