IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली का अर्धशतक, भारत ने 225 रन का लक्ष्य दिया

IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली का अर्धशतक, भारत ने 225 रन का लक्ष्य दिया


रोहित और कोहली ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े. (फोटो AP)

टी20 सीरीज (India vs England) के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 225 रन का लक्ष्य दिया है. यह मैच दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि सीरीज अभी 2-2 से बराबर है.

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांचवें टी20 (India vs England) में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े और दोनों ने अर्धशतक भी लगाया. टीम इंडिया ने मैच में एक बदलाव किया. केएल राहुल की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया गया. सीरीज अभी 2-2 से बराबर है. ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. यह टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है. इसके पहले 2007 में टीम ने 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे.

इंग्लिश कप्तान ने सीरीज में चौथी बार टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. केएल राहुल की जगह विराट कोहली और रोहित ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की. पहली बार सीरीज में हमारी ओपनिंग जोड़ी ने 50 या उससे अधिक रन जोड़ सकी. सूर्यकुमार यादव (32) ने भी अच्छे हाथ दिखाए. 17 गेंद का सामना किया. 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए. 4 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित का यह टी20 में 22वां अर्धशतक है. इसके अलावा उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं.

विराट कोहली ने 28वीं बार अर्धशतकीय पारी खेली. वे अब तक टी20 में शतक नहीं लगा सके हैं. कोहली 80 रन बनाकर नाबाद रहे. 52 गेंद का सामना किया. 7 चौके और 2 छक्का लगाया. हार्दिक पंड्या 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. 4 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली और पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और मार्क वुड महंगे साबित हुए. जॉर्डन ने 57 जबकि वुड ने 53 रन दिए.

चौथी बार इंग्लैंड के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बनायाटीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में चौथी बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया. इसके पहले टीम ने जब भी 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जीत मिली है. ऐसे में रिकॉॅर्ड टीम इंडिया के पक्ष में है. टीम इंडिया ने टी20 में ओवरऑल 18वीं बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इसमें से टीम ने 15 मैच में जीत हासिल की है जबकि 2 मैच में हार मिली है. टी20 में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही पास है. ऑस्ट्रेलिया ने 14 बार यह कारनामा किया है.








Source link