- Hindi News
- Career
- JAM 2021| IISc Bengaluru Released The Result Of Admission Test For Masters (JAM), Candidates Can Check The Results Through Jam.iisc.ac.in
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरू ने IIT ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT JAM) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, jam.iisc.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी को दो शिफ्टों में किया गया था।
IIT में मास्टर्स कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन
परीक्षा के जरिए देशभर की IIT इंस्टीट्यूट में दो साल के एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री और अन्य मास्टर कोर्सेज एडमिशन मिलता है। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटिग्रेटेड पीएचडी कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।
कुल 7 सब्जेक्ट्स के लिए हुई परीक्षा
इस बार IIT JAM में एक और विषय इकोनॉमिक्स को भी शामिल किया गया था। जिसके बाद इस साल कुल 7 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, गणितीय विज्ञान, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स शामिल थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jam.iisc.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट पोर्टल (JOAPS) पर क्लिक करें।
- नया टैब खुलने पर एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल कर रखें।