Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक.
Komaki Mx3 में कई शानदार फीचर दिए है. बाइक में कपनी ने फुल कलर एलईडी डैशबोर्ड दिया है जिसमे आपको स्पीड और बैटरी स्टेटस दिखाई देगा. इसके अलावा इस बाइक में इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे आप अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है.
कंपनी ने इस बाइक को ग्राहकों के लिए “पॉकेट फ्रेंडली” बताया है, जिसके पीछे कंपनी का तर्क है की इसके बैटरी को चार्ज होने में 1 यूनिट बिजली की खपत होती है. जिससे ये बाइक ग्राहकों के लिए “पॉकेट फ्रेंडली” बन जाती है.
Komaki MX3 के फीचर्स
कंपनी ने Komaki Mx3 में कई शानदार फीचर दिए है. बाइक में कपनी ने फुल कलर एलईडी डैशबोर्ड दिया है जिसमे आपको स्पीड और बैटरी स्टेटस दिखाई देगा. इसके अलावा इस बाइक में इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे आप अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है. इन सब के अलावा कंपनी ने बाइक में रिजनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, सेल्फ-डायग्नोसिस और रिपेयर स्विच जैसे फीचर्स दिया है. बाइक में आपको 3 स्पीड मोड़ मिलते है जिन्हे आप दिए गए स्विच से बदल सकते है.Komaki MX3 का लुक
बाइक की फ्रंट और टेल लैंप हेलोजन है. इस बाइक में आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेगा. इसके अलावा दोनों व्हील्स में टेलीस्कोपिक शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. दोनों पहियों में स्ट्रांग ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है. बाइक के ब्लींकर्स एलईडी के दिए गए है. कंपनी ने बाइक को तीन पेंट स्कीम – डीप ब्लू , जेट ब्लैक और गार्नेट रेड के साथ मार्केट में उतारा है.
Komaki MX3 की कीमत
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखा है. कंपनी इसके अलावा भारत में TN95, SE और M5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर चुकी है. इनमे से TN95 98,000 रूपये (एक्स-शोरूम ,दिल्ली), SE 96,000 रुपये (एक्सशोरूम,दिल्ली) इलेक्ट्रिक स्कूटर है जबकि M5 99,000 रूपये (एक्सशोरूम, दिल्ली ) कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक थी.