MP में लगातार तीसरे दिन बारिश: राजधानी में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी, कल भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

MP में लगातार तीसरे दिन बारिश: राजधानी में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी, कल भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में राजधानी समेत कई हिस्सों में शनिवार शाम को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई।

मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन शनिवार शाम को भी गरज चमक के साथ बारिश हुई। राजधानी में अचानक मौसम बदलने के साथ तेज हवा चलने लगी और बूंदाबांदी होने लगी। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया, शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्से में बारिश दर्ज की गई। पिछले 12 घंटे में बैतूल में 15 एमएम, खरगोन में 2 एमएम, भोपाल, राजगढ़ में गरच-चमक और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार साउथ ईस्ट एमपी और विक्षोभ में सिस्टम बना हुआ है। इससे मौसम में नमी आ रही है, जिससे साउथ एमपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा के साथ ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी है।

यहां बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नीमच, राजगढ़, मंदसौर, शाजापुर और टीकमगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

खंडवा में तापमान 37 डिग्री दर्ज

मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल में अधिकतम 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में अधिकतम 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.6 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतम 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link