- Hindi News
- Local
- Mp
- Buses Will Reach Halalpur, The Main Bus Stand, Habibganj Railway Station And ISBT From 7 Am To 8 Am
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। शनिवार को रिकार्ड 2 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
- प्रदेश में वैक्सीनेशन का कुल आकंड़ा 18 लाख के पार,भोपाल में अब तक 1.43 लाख का ेलग चुका है टीक
- भोपाल में 11 हजार इंदौर में 12,379 और जबलपुर में 7,387 लोगों को लगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश में पहली बार शनिवार को 2,05, 564 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगा। सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेज होने के बाद एक दिन में 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। यह आंकड़ा शुक्रवार यानी 19 मार्च को 1.97 लाख था। लेकिन भोपाल अपने लक्ष्य का 40% भी पूरा नहीं कर पाया। जबकि यहां करोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण वैक्सीन सेँटर्स की संख्या 110 से बढ़ाकर 180 कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबकि शनिवार को भोपाल में 11 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि लक्ष्य 30 हजार का रखा गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जब कोरोना की समीक्षा बैठक की थी, उस दौरान निर्देश दिए थे कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ उन जिलों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जाए। उन्होंने प्रदेश में हर रोज 2 लाख लोंगो वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया था। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण कम है, वह वैक्सीनेशन के काम में लक्ष्य के करीब पहुंंच रहे हैं। सतना और सागर लक्ष्य से 90 से 95% तक पहुंच रहे हैं, लेकिन जिन जिलों खासकर वे जहां संकमण फैलने का खतरा ज्यादा है, वहां वैक्सीनेशन की गति धीमी दिखाई दे रही है। इंदौर में 12,379 और जबलपुर में 7,387 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राजधानी में शनिवार को 180 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने काम शुरू हुआ। उम्मीद थी कि एक दिन में 30 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचेगे। इसके लिए घर के नजदीक 47 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे। इसके लिए 85 वार्डों को मैप किया गया था। सुबह 9 बजे शुरू हुए वैक्सीनेशन सेंटर से हेल्थ वर्कर्स और पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने वार्डों में स्थित बुजुर्गों के घर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराने के लिए बुलावा देने पहुंचे। कर्मचारियों के कहने पर कई लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। कई बुजुर्गों ने बाद में आने की बात कही। शाम पांच बजे तक 11 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा सकी। गौरतलब है कि सप्ताह में चार दिन शनिवार, सोमवार, बुधवार और गुरूवार को टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए हेल्थ वर्कर्स के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया धीरे-धीरे वैक्सीनेशन को लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए वार्ड में स्थित पोलिंग बूथ को मैप किया गया है। बता दें कि भोपाल में 16 जनवरी से अब तक 1 लाख 43 हजार 88 टीके लग चुके हैं। 60 साल से ऊपर के 39580 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।