अगले सप्ताह से काम करेगा सिस्टम: 40 किमी/घंटे की गति से ज्यादा तेज गाड़ी चलाई तो घर पहुंचेगा चालान

अगले सप्ताह से काम करेगा सिस्टम: 40 किमी/घंटे की गति से ज्यादा तेज गाड़ी चलाई तो घर पहुंचेगा चालान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • रेसकोर्स व आकाशवाणी-मेला रोड पर लगाए स्पीड रडार

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) में अब स्पीड रडार लगाने का काम शुरू हो गया है। मृगनयनी तिराहा और आकाशवाणी से मेला पहुंच मार्ग पर एक सप्ताह में स्पीड रडार काम करने लगेंगे। ऐसा हाेने पर यदि काेई शख्स 40 किमी प्रति घंटे की गति से ज्यादा तेज गाड़ी चलाकर निकलता तो उसके घर पर ई-चालान पहुंचेगा।

इसके अलावा शिवपुरी लिंक रोड स्थित एमजी मोटर, यूनीपेच फैक्टरी रणधीर कॉलोनी के पास, ब्रिगेडियर रोड महाराष्ट्र बैंक के सामने, कुलपति बंगले से अलकापुरी तिराहे के बीच, संभागीय आयुक्त निवास के सामने गांधी रोड, नाका चंद्रबदनी, डीडी नगर गेट-2, एमएलबी रोड होटल क्लार्क इन के पास और थीम रोड महल गेट के सामने भी स्पीड रडार लगाए जाएंगे।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने 52 करोड़ की लागत से 31 चौराहे और तिराहे पर आईटीएमएस लगाने का काम टेक्नोसिस कंपनी को दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 सितंबर 2020 को हजीरा चौराहे के सिग्नल का फीता काटा था। कंपनी को पूरा काम 31 दिसंबर तक करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले दिनों कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने का नोटिस दिया गया। बाद में कोरोना संक्रमण की बात कहकर कंपनी को 31 मार्च तक काम पूरा करने की माेहलत दे दी गई।
अभी तक 13815 चालान

आईटीएमएस का कंट्रोल रूम कंट्रोल कमांड सेंटर मोतीमहल पर है। यहां कार्यरत कंपनी के लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को कैमरे में देखकर चालानी कार्रवाई करते हैं। अभी तक 13815 वाहनों के चालान घरों पर भेजे गए हैं। जबकि 2474 वाहन चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के पास चालान की राशि जमा कराई है।
गति निर्धारित करने का प्रस्ताव भेजा

  • जहां स्पीड रडार लग रहे हैं, वहां अधिकतम गति निर्धारित करने के लिए ट्रैफिक लोड के हिसाब से प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। जल्द ही प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा। अधिकांश स्थानों पर गति सीमा अधिकतम 40 से 50 किमी प्रति घंटे रखी गई है। – पंकज पांडे, एएसपी, ट्रैफिक

खबरें और भी हैं…



Source link