- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Weather Interrupted: 22 Crops, Wheat And Other Crops Will Not Be Purchased At Support Price, Next Date Is Not Fixed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- प्रदेश भर में लिया गया फैसला, प्रमुख सचिव कृषि ने जारी किया मैसेज, स्थानीय अफसर बोले : जल्द आदेश भी मिल जाएंगे
सोमवार को जारी होगी नई तारीखसमर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसानों को ओर इंतजार करना पड़ेगा। प्रमुख सचिव कृषि ने जिला अधिकारियों को मौखिक सूचना देकर 22 मार्च से शुरू होने वाली खरीदी को स्थगित कराया है। वजह – मौसम में बदलाव, अधिकांश जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होना बताया गया है।
प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी ने मोबाइल मैसेज के माध्यम के माध्यम से शनिवार देर रात समस्त कलेक्टर्स सहित उपार्जन से संबंधित सहकारिता, विपणन, कृषि और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों को सूचना दी। यह फैसला पहले इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के लिए लिया गया, बाद में मौसम के पूर्वानुमान व राज्य उपार्जन समिति को जिला उपार्जन समितियों से मिले फीडबैक पर प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर खरीदी स्थगित की।
प्रमुख सचिव कृषि ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि चना, मसूर और सरसों की खरीदी 22 मार्च सोमवार को सभी जिलों में शुरू होना थी, जो सभी जिलों के लिए स्थगित कर दी गई थी, प्रमख सचिव खाद्य एवं आपूर्ति के निर्णय अनुसार नई तारीख सोमवार को बताई जाएगी।
बारिश की वजह से पहले भी हो चुकी स्थगित
बता दें कि समर्थन मूल्य पर खरीदी को स्थगित करने का निर्णय शासन ने दूसरी बार लिया है। पहले खरीदी 15 मार्च से होना थी लेकिन खराब मौसम व बारिश के चलते तारीखें फिर बढ़ाकर 22 मार्च कर दी गई थी। अब 22 मार्च को अगली तारीख तय की जाएगी।
खंडवा में 51 हजार से अधिक पंजीयन हुए
इस साल जिले के 51 हजार 500 किसानों ने चना व गेहूं बेचने का पंजीयन कराया है। चने की खरीदी का लक्ष्य 30 हजार मीट्रिक टन व गेहूं का लक्ष्य 2.30 लाख मीट्रिक टन है। चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए व गेहूं का 1975 रुपए निर्धारित है। खरीदी के लिए 99 केंद्र बनाएं गए थे। चने की खरीदी 21 व गेहूं की खरीदी 78 केंद्रों पर होना है।
फिलहाल खरीदी स्थगित, अगली तारीख तय नहीं
खंडवा के जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना, सरसों, मसूर आदि उपज की खरीदी 22 मार्च से होना थी, बारिश की वजह से जिसे स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख सोमवार को तय होना बताया गया है।