आर्थिक तंगी में सुसाइड: घर खर्च के पैसे नहीं दे पाने के डिप्रेशन में युवक ने लगाई फांसी;  एक महीने से नहीं चल रही थी मैकेनिक की दुकान

आर्थिक तंगी में सुसाइड: घर खर्च के पैसे नहीं दे पाने के डिप्रेशन में युवक ने लगाई फांसी;  एक महीने से नहीं चल रही थी मैकेनिक की दुकान


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Chhindwara
  • Man Hanged In Depression For Not Being Able To Pay For House Expenses; Mechanic Shop Was Not Running For A Month

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

परिजन के बयान दर्ज करते पुलिस अधिकारी।

  • गुमठी नुमा दुकान में ही लगाई फांसी

पिछले एक माह से मैकेनिक की दुकान नहीं चल पाने की वजह से वह डिप्रेशन में था। आर्थिक तंगी के इसी डिप्रेशन के चलते युवक ने रविवार को अपनी गुमठी नुमा दुकान में फांसी लगा ली।

छिंदवाड़ा मुख्यालय के देहात थाना अंतर्गत खजरी रोड की यह घटना है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी अनुसार बताया कि आनंद खुशराम पिता वैधनाथ खुशराम (32) निवासी फारेस्ट कॉलोनी ने अपनी गुमठी में प्लास्टिक की रस्सी पर लटक कर फांसी लगाई है। वह अपनी दुकान से कुछ ही दूरी पर फारेस्ट कॉलोनी में संयुक्त परिवार में रहता था।

उसके परिवार में माता, पिता, बड़ा भाई भाभी, पत्नी और बच्चे है। उसकी पत्नी हेमलता खुश राम से मिली जानकारी के मुताबिक वह खजरी रोड में गुमठी में दोपहिया वाहन सुधारने का काम करता था लेकिन पिछलेग एक माह से दुकान सही तरीके से नहीं चल पा रही थी। इस वजह से वह घर खर्च के पैसे नहीं दे पा रहा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देहात पुलिस उप निरीक्षक पीडी धारवे ने बताया कि प्रथम द्रष्टया घटना स्थल से प्रतीत होता है कि युवक ने गुमठी में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाई है। घटना का मर्ग कायम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना की मुख्य वजह पता चल पाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link