ओले ने किसानों को रुलाया: मंत्री सिलावट पहुंचे खेतों में, खराब फसलें देख बोले – किसानों की मेहनत की एक-एक पाई देगी सरकार

ओले ने किसानों को रुलाया: मंत्री सिलावट पहुंचे खेतों में, खराब फसलें देख बोले – किसानों की मेहनत की एक-एक पाई देगी सरकार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Minister Reached Silvat In The Fields, Looking At The Bad Crops The Government Will Give Every Pie Of The Farmers’ Hard Work

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को मंत्री तुलसी सिलावट ने खेतों में पहुंचकर खराब फसलों का जायजा लिया।

दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का किसानों को मुआवजा मिलेगा। राज्य शासन की तरफ से रविवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न तहसीलों के अनेक गांवों का दौरा किया। वे कई गांवों में खेतों में पहुंचे। यहां बर्बाद हुई फसलों को देखा। उन्होंने जल्द फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि दस दिन बाद समीक्षा बैठक करूंगा।

मंत्री पिवड़ाय, कम्पेल, उण्डेल, सेमलिया रायमल के कई खेतों में पहुंचे। उन्होंने बताया गेहूं की फसल खराब हुई है और कुछ सब्जियों की भी फसल खराब हुई। लहसुन की फसल को सबसे ज्यादा क्षति हुई। आखिर में उन्होंने डबलचौकी और सांवेर तहसील के नागपुर गांव का निरीक्षण किया। एसडीएम कम्पेल रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार पल्लवी पुराणिक और तपिश पांडेय भी उपस्थित थे।

लालवानी ने सीएम को दी जानकारी
इधर, सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को खराब हुई फसलों के मामले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की थी। सांसद ने सीएम को किसानों को हुए नुकसान से अवगत कराते हुए सहायता की मांग की।

खबरें और भी हैं…



Source link