कर्फ्यू में भी ड्रग्स की सप्लाय: देर रात 2 बजे पुलिस पकड़ी 17 ग्राम एमडी ड्रग..कीमत 02 लाख रुपए,

कर्फ्यू में भी ड्रग्स की सप्लाय: देर रात 2 बजे पुलिस पकड़ी 17 ग्राम एमडी ड्रग..कीमत 02 लाख रुपए,


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

आरोपियों के होसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा देर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पूरे शहर में कर्फ्यू रहता है। नहीं कोई सब्जी की दुकान नहीं कोई दूध की दुकान खुली दिखती है। अपराधी की हिम्मत देखिये की कि वह देर रात ड्रग्स की तस्करी करके उसे डिलीवरी करने जा रहे थे।

इंदौर में लंबे समय से ड्रग्स माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसकी सफलता जनवरी माह में 70 किलो एमडी से मिली थी जिसके बाद लगातार ड्रग्स माफियाओं की धरपकड़ जारी।

थाना प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया कि देर रात शहर के सभी चौराहों पर सप्त चैकिंग अभियान किया जा रहा है जिसके चलते शनिवार रात 2:00 बजे दशहरा मैदान इलाके में एक बिना नंबर की मारुति आते हुए दिखाई दे जहां पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी का नामसेम उर्फ समीर अहमद पिता अबू बकर (32) नि. बेंगलुरू, जो वर्तमान में मौर्या गार्डन कनाडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बता रहा था। पुलिस जब उसकी तलाशी ली तो युवक के पास से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली जिसकी कीमत 02 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा आरोपी समीर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लगभग 10 वर्ष से इंदौर में रह रहा है तथा इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करता है एवं इसी दौरान कई बार उसका गोवा आना जाना हुआ जहा से उसे एमडी पीने की लत लग गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी बड़ी सफलता मिल सकती है।

प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही —

क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे। आरोपी तेलंगाना और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर हैं कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे। MD ड्रग्स मामले में पहले मुंबई से दो आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी और वसीम खान को पकड़ा था। इनमें एक 1993 के मुंबई ब्लास्ट में सजा काट चुका है, जबकि दूसरा टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में शामिल अबू सलेम गैंग का सदस्य रहा था।

D कंपनी से जुड़ चुके है तार — ड्रग्स मामले में पूर्व में मुंबई से दो आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी और वसीम खान को मुंबई से पकड़ा था। इनमें एक 1993 के मुंबई ब्लास्ट में सजा काट चुका है, जबकि दूसरा टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में शामिल अबू सलेम गैंग का सदस्य रहा था।

खबरें और भी हैं…



Source link