कोरोना जागरुकता: कोरोना बने कलाकार ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से कहा- ‘ये आया मेरा शिकार बिना मास्क का, नहीं छोडूंगा’

कोरोना जागरुकता: कोरोना बने कलाकार ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से कहा- ‘ये आया मेरा शिकार बिना मास्क का, नहीं छोडूंगा’


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Corona turned artist Told The People Who Did Not Apply Masks ‘This Came My Victim Without A Mask, I Will Not Leave’

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

“पहले सावधानी से भगाया था, अबकी बार आया है आपकी लापरवाही देखकर, नहीं छोडूंगा। आधा-अधूरा मास्क लगाकर बहुत होशियार बन रहे हो। बहुत लापरवाही दिख रही है। ये आया मेरा शिकार बिना मास्क का, नहीं छोडूंगा।” शनिवार सुबह 10.30 बजे शहर के मुख्य बाजारों में इसी तरह के संवाद सुनाई दिए।

अवसर था कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए निगम द्वारा शुरू किए जागरुकता अभियान का। इस दौरान कोरोना के रूप में एक कलाकार लोगों को संक्रमण होने के कारण बता रहा था। वहीं चित्रगुप्त बना बौने कद का व्यक्ति बिना मास्क वाले लोगों का नाम रजिस्टर में लिखकर पूछता रहा “यमराज जी इनके बचने का उपाय है क्या”, वहीं यमराज बने कलाकार ने कहा “हां अभी इनकी बहुत उम्र है, मास्क पहनाओं और सैनिटाइजर दो” इसी तरह कलाकारों ने दो घंटे तक शिवाजी चौक, मेडिकल चौराहा, सराफा, बुधवारा, माली कुंआ और कुम्हारबेड़ा क्षेत्र में लोगों को जागरुक किया। 50 लोगों को मास्क पहनाकर समझाइश दी। इस दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सखाराम भट्‌ट सहित जोन नंबर तीन के कर्मचारियों ने भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाइश दी।

खबरें और भी हैं…



Source link