सुनील गावस्कर ने कहा कि सीमित ओवर के मुकाबलों में टीम के सबसे बेहतर बल्लेबाज को ज्यादा ओवर खेलने चाहिए. ऐसे में कोहली के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करें.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी चाहते हैं कि विराट कोहली बतौर ओपनर (Virat Kohli) खेलना जारी रखें. क्योंकि कोई भी टीम यही चाहती है कि उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा ओवर खेले और ये पारी की शुरुआत करने में ही संभव है.
उन्होंने सचिन तेंदुलकर का हवाला देते हुए कहा कि पहले वो भी वनडे में मध्यक्रम में खेलते थे. लेकिन जब उन्हें पारी की शुरुआत का मौका दिया गया तो केवल एक बल्लेबाज के तौर पर ही उनका खेल नहीं निखरा, बल्कि इसका पूरी तरह पर अच्छा प्रभाव पड़ा. इससे ये साफ है कि आपके बेस्ट बल्लेबाज को ऊपर खेलने का मौका मिलना चाहिए. वैसे कप्तान कोहली भी गावस्कर की इस सोच के समर्थन में नजर आ रहे हैं. पांचवें टी20 के बाद उन्होंने कहा था कि अगर वो रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं तो इससे टीम को फायदा होगा औऱ वो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से आईपीएल में भी ओपनिंग करने का ऐलान कर चुके हैं.
सूर्यकुमार के टीम में आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. इस मैच में टी नटराजन के रूप में भारत ने अतिरिक्त गेंदबाज खिलाया था. इस सूरत में केएल राहुल को टीम से बाहर किया गया और कप्तान विराट कोहली रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए. ये पहला मौका था जब टी20 में विराट ने रोहित के साथ ओपनिंग की थी. उनका ये दांव चल गया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की. ये सीरीज में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. कोहली ने करीब 3 साल और 29 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में ओपनिंग की थी और वो 80 रन बनाकर नाबाद रहे.उनके इस प्रदर्शन ने ये साबित किया कि वो टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ टीम की बड़ी ताकत बन सकते हैं. वो आगे भी इस फॉर्मेट में ओपनिंग कर सकते हैं. क्योंकि सूर्यकुमार के आने के बाद अब टीम का मध्यक्रम संतुलित नजर आ रहा है. यहां पहले से ही श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत मौजूद हैं, जो मौके के हिसाब से बल्लेबाजी करना जानते हैं.यह भी पढ़ें:
IND vs END: विराट कोहली रहे टी20 सीरीज के सबसे बड़े हीरो, 115 की औसत से बनाए रन
भारत-इंग्लैंड के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज
इंग्लैंड को टेस्ट और टी20 सीरीज में हराने के बाद अब वनडे की बारी है. दोनों देशों के बीच 23 मार्च से पुणे में तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इसमें भी टीम इंडिया कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने का प्रयोग कर सकती है. क्योंकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत पारी को संभालने का काम कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में पंड्या तेजी से रन बटोर सकते हैं.