टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार टीम इंडिया?: रोहित बोले- बल्लेबाजी क्रम तय करना अभी जल्दबाजी होगी, कुछ और मैच के बाद इस पर फैसला लेंगे

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार टीम इंडिया?: रोहित बोले- बल्लेबाजी क्रम तय करना अभी जल्दबाजी होगी, कुछ और मैच के बाद इस पर फैसला लेंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rohit Sharma Said It Is Too Early To Decide The Batting Order For T 20 World Cup, Still Long Way To Go Before We Finalise Our Playing 11

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पांचवें टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों पर 94 रन जोड़े। 

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों पर 94 रन जोड़े।

इसके बाद से कई दिग्गजों ने टी-20 वर्ल्ड कप तक इन दोनों को ही छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग करने की सलाह दी है। इस पर रोहित ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। टूर्नामेंट में हमारा बल्लेबाजी क्रम कैसा होगा इर बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।

”सिर्फ 5वें टी-20 के लिए हमने यह कॉम्बिनेशन अपनाया”
रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट को बातचीत करनी होगी और सोचना होगा कि टीम के लिए क्या बेस्ट है। इस मुकाबले में हमने अलग रणनीति अपनाई, क्योंकि हम चाहते थे कि टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज खेले। इसके लिए किसी एक बल्लेबाज को बाहर होना था और दुर्भाग्य से वह बल्लेबाज लोकेश राहुल रहे। यह कठिन फैसला था।

”लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में राहुल टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी”
रोहित ने कहा कि हमें पता है कि सीमित ओवर के खेल में राहुल हमारे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मौजूद फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन ने सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेलने का फैसला किया लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि राहुल को देखा नहीं जा रहा है। यह बस एक मैच की बात थी।

”लोकेश राहुल को आगे भी मौके मिलते रहेंगे”
रोहित ने कहा कि राहुल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ खेलने का फैसला किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि राहुल को आगे नहीं देखा जाएगा या मौका नहीं दिया जाएगा। यह बस एक मैच की बात थी।

वर्ल्ड कप के लिए बेहतर बल्लेबाजी पर आगे निर्णय लेंगे
रोहित ने कहा कि जब हम टी-20 वर्ल्ड के करीब पहुंचेंगे, तब हमें राहुल की क्षमता का पता चलेगा और हम समझ सकेंगे कि ओपनिंग में उनका योगदान कैसा रहा है। मैं किसी भी स्थिति को खारिज नहीं कर रहा हूं और ना ही यह कहा रहा हूं कि यह वर्ल्ड कप के लिए बेहतर बल्लेबाजी क्रम है।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कुछ और सीरीज खेलनी है
रोहित ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा और हमारे पास काफी समय है। वर्ल्ड कप से पहले IPL है और मैंने सुना है कि वर्ल्ड कप से पहले हमें कुछ टी-20 इंटरनेशनल और खेलने हैं। ऐसे में हमारे पास फैसला लेने के लिए काफी वक्त है।

कोहली ने कहा था- ओपनिंग करने के लिए तैयार हूं
पांचवें टी-20 में रोहित और कोहली के बीच बनी साझेदारी के दम पर भारत ने 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। साथ ही 3-2 से सीरीज जीतने में भी कामयाबी मिली। मैच के बाद कोहली ने कहा था कि वह आगे भी ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link