तस्कर गिरफ्तार: ऑस्ट्रेलियन कछुआ तस्कर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,कछुए की अंतराष्ट्रीय कीमत 2 लाख रूपए

तस्कर गिरफ्तार: ऑस्ट्रेलियन कछुआ तस्कर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,कछुए की अंतराष्ट्रीय कीमत 2 लाख रूपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Foreign Australian Turtle Trafficker Caught Under Crime Branch Indore, International Price Of Turtle Is Around 2 Lakh Rupees

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी से दो कछुए किए जब्त

क्राइम ब्रांच द्वारा ऑस्ट्रेलियन कछुए की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी शहर के आईटी पार्क चौराहे पर कछुए की ग्राहक की तलाश में थे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपी अनिल पिता धनराज मराठा (38) निवासी बंगाली चौराहा बताया तथा जिसके पास से 02 विदेशी ऑस्ट्रेलियन कछुंए जिवित अवस्था मे मिले । पूछताछ में अनिल ने बताया की उसने यह कछुए भोपाल शहर से लाना स्वीकार किया एवं ग्राहक अनुसार ऊंची कीमत पर बेचता था , कछुओं की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रूपए होना बताइ जा रही है । आरोपी अनिल ने यह भी बताया कि जिला इन्दौर मे पूर्व मे भी वन विभाग मे वन्य प्राणी जीव कछुए की तस्करी मे 2 बार गिरफ्तार हो चुका है ।उक्त आरोपी अनिल पिता धनराज मराठा एवं 2 आस्ट्रेलियन कछुओं को अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग इन्दौर के सुपुर्द किया जिससे अग्रिम पूछताछ के बाद अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है ।

क्यों रखते हैं लोग घर में…

– जू एक्सपर्ट के मुताबिक बॉक्स में मिले कुछ कछुए अमेरिकी प्रजाति हैं, जबकि कुछ इंडियन प्रजाति के। कुछ कछुए इतने छोटे हैं कि एक हथेली पर दो कछुए रखे जा सकते हैं।

– उनका कहना है कि इन कछुओं को अमेरिका से स्मगलिंग करके लाया जाता है। इनकी बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है।

– अंधविश्वास करने वाले लोग ये मानते हैं कि ये कछुआ रखने से घर में धन की बारिश होने लगेगी। ऐसे लोगों को कई लोग मूर्ख बनाकर लाखों में ये कछुए बेच देते हैं। क्यों रखते हैं लोग घर में…

तंत्र क्रियाओं के लिए भी उपयोग में लाए जाते है कछुएं

तंत्र क्रियाओं को मामने वाले भी इन कछुओं का इस्तेमाल धन प्राप्ति के लिए करते हैं। इसलिए भी कछुए की खरीद फिरोख्त गोपनीय ठंग से तस्कर इसी प्रकार करते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि कछुआ घर में या पानी की टंकी में रखने से बरकत आती है और कुछ तांत्रिक कछुएं के अंग सिद्धी के लिए भी उपयोग में लाते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link