- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Cyber Cell Laid A Trap To Trace The Location, Screws On Those Who Patronized Absconding MLA Husband Govind Singh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने फरार गोविंद सिंह के इनाम के पोस्टर चस्पा कराए हैं।
- सागर संभाग समेत अन्य जिलों में लगाए फरार आरोपी के पोस्टर, सतना के रामपुर बाघेलान में दमोह पुलिस ने दी दबिश
हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पथरिया विधायक के पति फरार आरोपी गोविंद सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आरोपी को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब तक पुलिस सात लोगों के खिलाफ फरार आरोपी को संरक्षण देने के तहत प्रकरण दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस फरार गोविंद सिंह से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकाल रही है। कॉल डिटेल के आधार पर सायबर सेल लोकेशन ट्रेस करने की कवायद की जा रही है।
जिले की सायबर सेल टीम आरोपी गोविंद सिंह की लोकेशन ट्रेस करने के लिए जाल बिछा रही है। संदिग्ध नंबरों की निगरानी की जा रही है। साथ ही रिश्तेदार व परिचितों के घरों पर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। लेकिन सात दिन बीतने के बाद भी आरोपी गोविंद सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर है। इतना ही नहीं पुलिस को अब तक फरार गोविंद से जुड़ा कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग सका है। मामले में एसटीएफ व जिला पुलिस की टीमें सागर संभाग समेत सीमावर्ती राज्यों के जिलों में आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। पुलिस फरार आरोपी गोविंद सिंह की संपत्ति की जानकारी निकाल रही है।
पुलिस को हनौता में आरोपी गोविंद के नाम पर चार एकड़ जमीन होने की जानकारी मिली है। मामले में पुलिस राजस्व से दस्तावेज निकाल रही है। संपत्ति की जानकारी जुटाने के बाद आरोपी की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की तैयारी है।
इधर, बसपा विधायक रामबाई ने कहा जिसे पुलिस तलाश कर रही है, उस पर कार्रवाई करें। हमें प्रताड़ित क्यों किया जा रहा है। हम विधायक हैं और न्याय की लड़ाई अकेले ही लड़ रहे हैं। इसमें किसी से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। तीन से चार दिन में एक साथ सभी को जवाब दूंगी।
सतना में दबिश, फरार आरोपी गोविंद के लगाए पोस्टर
हत्याकांड मामले में फरार बसपा विधायक के पति गोविंद सिंह की तलाश में शनिवार को दमोह पुलिस ने सतना में दबिश दी। पुलिस टीम सतना के रामपुर बाघेलान पहुंची। जहां आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई। हालांकि गोविंद सिंह नहीं मिला। इस दौरान पुलिस ने सतना और आसपास के क्षत्रिय बाहुल्य ग्रामों में फरार गोविंद सिंह के इनाम के पोस्टर चस्पा कराए हैं। साथ ही आरोपी की सूचना देकर गिरफ्तार कराने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की बात कही। दमोह CSP अभिषेक तिवारी ने बताया फरार आरोपी गोविंद सिंह की तलाश में टीमें लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं।
भाई, भतीजे, भानजे समेत सात पर संरक्षण देने का केस दर्ज
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। आरोपी को फरारी के दौरान आश्रय देने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के भाई, भतीजे, भानजे समेत सात लोगों के खिलाफ संरक्षण देने का मुकदमा दर्ज किया है। हटा की SDOP भावना दांगी के अनुसार रायसेन के गैरतगंज निवासी अनुज राजपूत पर आरोपी गोविंद सिंह को संरक्षण देने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इसी मामले की धारा में गोविंद सिंह के बड़े भाई महेंद्र सिंह, भतीजे जय प्रकाश और वेद प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने सिमरी कीरत गांव के निवासी लीलाधर पटेल, जगन्नाथ पटेल और धर्मानुज पटेल के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।