Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ड्रिल मशीन से तलघर तोड़ा गया।
- बिछिया थाना क्षेत्र में नगर निगम की मदद से पुलिस की कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लकी खान के मकान के अंदर बने तल घर को रीवा पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। बीते अक्टूबर 2020 में कोरेक्स कफ सीरप का एक बड़ा जखीरा आरोपी के घर से बरामद हुआ था। वर्तमान समय में आरोपी जेल में बंद है। पुलिस को भनक लगी थी कि आरोपी के तल घर से अभी भी चोरी छिपे कोरेक्स की बिक्री होती है, लेकिन छापामार कार्रवाई में पुलिस माल नहीं बरामद कर पाई। ऐसे में पुलिस ने नगर निगम की टीम का सहयोग लेकर एसपी राकेश सिंह के मार्गदर्शन में 6 बाई 4 का तल घर तोड़ दिया है, जो मुख्य घर के अंदर बना हुआ था, जिसको ड्रिल मशीन से तोड़कर मलबा अंदर डलवा दिया गया है।
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत कोरेक्स के मोस्ट वांटेड तस्कर लकी खान के मकान में बने अवैध तलघर को तोड़ दिया है, जिसका उपयोग आरोपी कोरेक्स छुपाने के लिए करता था। आरोपी के कारोबार के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तलघर को ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान तल घर में मौजूद पुलिसकर्मी।
ज्ञात हो कि थाना बिछिया अंतर्गत अक्टूबर माह में कोरेक्स को तलघर में छिपाकर बिक्री करने वाला आरोपी लकी खान से 390 नग कोरेक्स जब्त कर एनडीपीएस एक्ट एवं 5/ 13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध दंडनीय पाए जाने पर आरोपी लकी खान एवं उसकी मां को न्यायालय पेश किया गया था। जहां से आरोपियों को केंद्रीय जेल भेजा गया। आरोपी अभी केन्द्रीय जेल रीवा में बंद हैं। आरोपी अपने घर के अंदर कमरे में बने तलघर का उपयोग कोरेक्स छिपाने के लिए करता था। इसे रविवार को बिछिया पुलिस एवं नगर निगम की टीम की सहायता से तोड़ दिया गया है।