पुलिस कार्रवाई: कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार, चकरवाही जंगल क्षेत्र से विस्फोटक बारूद सहित नक्सल डंप बरामद

पुलिस कार्रवाई: कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार, चकरवाही जंगल क्षेत्र से विस्फोटक बारूद सहित नक्सल डंप बरामद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Naxal Dump With Explosive Ammo Recovered From Soupkhar, Chakarwahi Forest Area Of Kanha National Park

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बालाघाट10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जंगल में सावधानीपूर्वक खुदाई कर नक्सल डंप खोजा गया।

पुलिस ने सर्चिंग के दौरान जंगल से विस्फोटक बारूद सहित नक्सल डंप बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट जोन केपी वेंकटेश्वर राव, पुलिस महानिरीक्षक नक्सल विरोधी अभियान मप्र भोपाल साजिद फरीद शापू, पुलिस उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई हुई। 19 मार्च को बालाघाट पुलिस को कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार, चकरवाही जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए नक्सल डंप को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
डंप कर रखा था बारूद
नक्सलियों द्वारा पिछले कुछ वर्षों में पुलिस को हानि पहुंचाने की नियत से भारी मात्रा में बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री को सूपखार के जंगलों में डंप कर रखा गया है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पार्टी द्वारा कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार, चकरवाह जंगल क्षेत्र में संदेहास्पद स्थान पर सुरक्षा इंतजाम कर सावधानीपूर्वक खुदाई करते समय जमीन के अन्दर नक्सल डंप प्राप्त हुआ।
नक्सल साहित्य, दवाईयां भी बरामद
इस नक्सल डंप में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दैनिक उपयोग की सामग्री, दवाईयां, नक्सल साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य नक्सल सामग्री को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा बीते कुछ समय में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुये पिछले 2 महिनों में नक्सलियों के 2 बड़े डंप को खोजकर उनकी अवैधानिक गतिविधियों को रोक लगाने का सफल प्रयास बालाघाट पुलिस द्वारा किया गया है।

बारूद के साथ ही नक्सल साहित्य और दवाईयां भी बरामद की गई।

बारूद के साथ ही नक्सल साहित्य और दवाईयां भी बरामद की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link