- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Couple Running From Indore To Reach 300 Km Fold, The Boy Climbed On The Roof And Jumped The Girl Back.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार रात मूसाखेड़ी में छत से नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई , इंदौर पहुंचे मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष पर आरोप लगाते हुए उसे हत्या बताया है परिजनों का कहना था कि युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे और वह कुछ समय पहले गुना से भागकर दोनों इंदौर आ गए थे। लेकिन शनिवार देर रात युवक की गिरने से मौत होने के बाद परिजनों ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि मरने छत पर चढ़े लड़के ने लगाई छलांग लड़की हटी पीछे गुना की रहने वाली है और 2 दिन पहले गुना पुलिस इंदौर आई थी जहां उन्हें आजाद नगर स्थित पालदा में एक मकान में दोनों के रहने की सूचना मिली थी जिसके बाद शनिवार देर रात पुलिस ने पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को देख दोनों दोनों ने आत्महत्या के लिए छत से छलांग लेने का निर्णय लिया। युवक ने तो ईमानदारी से छलांग लगा दी, लेकिन प्रेमिका डर के मारे पीछे हट गई। वही दूसरी मंजिल से कूदकर मोनू पिता रामदीन ने आत्महत्याकर ली। बताया जा रहा है कि दोनों गुना से भागकर इंदौर आए थे। पुलिस की टीम दोनों के पीछे लगी थी। और मोनू पर गुना में युवती के अपहरण का केस दर्ज था। उसकी युवती नाबालिग है। युवती को पुलिस ने उसके परिजन को सौंप दिया, वही इस घटना में कूदने से मोनू की मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है