बाजारों में लापरवाही, बढ़ रहे कोरोना संक्रमित: रविवार को 47 नए संक्रमित मिले, रफ्तार में कोरोना, पांच दिन में 200 संक्रमित निकले

बाजारों में लापरवाही, बढ़ रहे कोरोना संक्रमित: रविवार को 47 नए संक्रमित मिले, रफ्तार में कोरोना, पांच दिन में 200 संक्रमित निकले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर व्यापार मेला में यह भीड़ देखिए, लगता ही नहीं है कि इन्हें कोरोना वायरस से डर है। न तो किसी ने मास्क पहना है न ही सोशल डिस्टेंस दिख रहा है

  • लापरवाही से हर दिन के साथ बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
  • प्रदेश के तीन शहरों में लगा है लॉकडाउन

ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ता जा रहा है। रविवार को 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतना ही नहीं बीते 5 दिन के अंदर 200 से ज्यादा नए संक्रमित जिले में निकले हैं। रविवार को राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। पर बाजारों में लापरवाही से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस से घूम रहे लोग यदि नहीं सुधरते हैं तो फिर से जिले में स्थिति बिगड़ सकती है। बाहर से आने वालों की स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है। साथ ही ट्रेवल हिस्ट्री भी नोट की जा रही है। नए संक्रमित आने वालों में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो हाल ही में बाहर शहरों से आने वालों के संपर्क में आए थे।

कोरोना की दूसरी लहर अपना रंग दिखाने लगी है। एक बार फिर कोरोना बीते साल की याद दिलाने लगा है। महाराष्ट्र के शहरों में कोरोना की दूसरी लहर का असर मध्य प्रदेश के शहरों में भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर में लॉकडाउन लगाया गया है। भोपाल, इंदौर से ग्वालियर की ओर लौट रहे लोगों के कारण यहां भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण पांव पसारता जा रहा है। रविवार को 934 सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें 47 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के रूप में आई है। जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 18493 हो गई है। साथ ही जिले में अभी तक कुल मौत 313 हो चुकी हैं। रविवार को 47 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 277 पर पहुंच गई है। पर राहत की बात यह है कि रविवार को जहां 47 नए संक्रमित मिले हैं वहीं 30 संक्रमित अच्छे होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

बाजारों में भीड़ पर नहीं काबू

शहर का कोई भी बाजार देख लो, लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के बेखौफ घूमते नजर आते हैं। रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। पूरे मेला में कहीं कोई मास्क पहने नजर नहीं आया। कुछ पर मास्क दिखा तो जरूर पर वह मुंह पर नहीं बल्कि गले में दिखाने के लिए पहन रखा था। झूला सेक्टर में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रहीं थीं। पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे।

बॉर्डर पर हो सकती है सख्ती

शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण जल्द ही शहर के अन्य शहरों से जोड़ने वाली सीमाओं पर चेकिंग शुरू हो सकती है। इसमें बाहर से आने वालों से पूछताछ और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकती है। साथ ही ट्रेवल्स हिस्ट्री पूछी जाएगी। इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

23 मार्च को बजेगा सायरन

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि 23 मार्च को पूरे प्रदेश में एक साथ सायरन बजेगा और लोग जहां होंगे वहां 2 मिनट रूककर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंस के पालन का संकल्प लेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link