Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुक्ला की 12 मार्च को चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
- 13 मार्च को गार्ड की ऑफिस में गला रेती लाश मिली थी, मौके पर आरोपी के पैर के निशान मिले थे
12 मार्च को एक बैटरी कंपनी के गार्ड की चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। हत्यारा कोई और नहीं मृतक गार्ड की पत्नी का दोस्त निकला। उसने अपने साथी के साथ मिलकर गार्ड को माैत के घाट उतारा था। आरोपी मृतक की पत्नी पर शादी के लिए दबाव बनाया करता था। वह मना करती तो वह दिखावे के लिए मृतक की शराब छुड़वाने की बात कहता। उसने तंत्र मंत्र करने वाले कुछ बाबाओं से बात भी कर ली थी। वह उसकी पत्नी को कहता था कि अब मैंने सब सेट कर दिया है, तुम्हारा सबकुछ सही हो जाएगा। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तिलक नगर के अनुसार 13 मार्च को फरियादी धर्मेन्द्र पिता श्रीराम कैलाश मिश्रा निवासी 139/6 देव नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मैं और मेरा साथी रामजी शुक्ला हम दोनों एक बैटरी कंपनी में गार्ड की जाॅब करते हैं। कंपनी का ऑफिस स्कीम नंबर 94 पिपल्याहाना चौराहा पर है। 12 मार्च की शाम 7.30 बजे रामजी मिश्रा रात में गार्ड की ड्यूटी करने के लिए आए थे। अगले दिन सुबह जब मैं 8.30 बजे ड्यूटी पर आया तो देखा कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर शुक्ला ऑफिस में लहूलुहान मृत पड़ा है। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई वार हैं। पूरे ऑफिस में खून-खून फैला है।

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी।
एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की। आरोपियों ने गार्ड की निर्मम हत्या की थी। इस कारण ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक की हत्या किसी रंजिश के चलते की गई है। घटना स्थल पर खून, पैरों के निशान भी मिले थे। एक व्यक्ति नंगे पैर था, जबकि दूसरे ने चप्पल पहन रखी थी। पुलिस को लग रहा था कि नंगे पैर कोई व्यक्ति ज्यादा दूर तो आएगा-जाएगा नहीं। इस पर पुलिस ने मुखबिर को एक्टिव करते हुए रिश्तेदारों से बयान लिए। पुलिस ने मृतक की पत्नी के एंगल से भी जांच शुरू की। पुलिस ने जब पत्नी के मोबाइल की जानकारी जुटाई ताे कई आपत्तिजनक बातें मिलीं।
आरोपी ने मृतक की शराब छुड़वाने बाबाओं से की थी बात
मुखबिर ने बताया कि रामजी शुक्ला का एक दोस्त आशीष विश्वकर्मा था, जो घटना के बाद से नहीं दिखा है। वह मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ है। जबकि उसका उसके घर पर काफी आना-जाना है। पुलिस ने शंका के आधार पर आशीष को उठाया और थाने लाकर पूछताछ की तो वह बरगलाने लगा। उसके पैरों के निशान का मिलान किया गया तो वह मिल गया। इस पर पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट की जांच की तो पता चला कि वह मृतक की पत्नी के साथ काफी लंबी-लंबी बातें किया करता है। उनके बीच चेटिंग भी खूब होती है। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया।
पत्नी और आरोपी के बीच प्रेम-संबंध थे
पूछताछ में उसने बताया कि अपने दोस्त अभिषेक खाण्डे के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आशीष इंजीनियर है और एक निजी कंपनी में काम करता है। वह महिला का पड़ोसी था। वहीं से इनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। पुलिस के अनुसार शुक्ला शराब का आदी था। आरोपी ने उसकी शराब छुड़वाने की कोशिश भी की थी। उसने तंत्र मंत्र वाले से भी संपर्क किया। वह उसकी पत्नी और बच्चे को शॉपिंग भी करवाता था। मृतक को इनके बीच की पूरी कहानी पता नहीं थी।
गार्ड के सिर पर वार किया, चाकू से रेता था गला
आरोपी आशीष ने बताया कि 12 मार्च को मैंने मेरे पुराने दोस्त अभिषेक को बुलाया। यहां से हम मूसाखेड़ी कलाली में शराब पीने गए। शराब पीने के बाद हम दोनों पैदल शुक्ला के ऑफिस तक पहुंचे। वह बाहर ही बैठा हुआ था। हम उसे मारने की नीयत से ही आए थे, इसलिए अभिषेक ने चाकू निकाला तो राम ने देख लिया। वह भागकर भीतर सीढ़ियां चढ़ने लगा। इस पर यह पीछे से दौड़ा तो उसकी चप्पल वहीं छूट गई। वह पहली मंजिल स्थित ऑफिस में पहुंचा, जहां हमने उसे पकड़ लिया और घेरकर चाकू और हथौड़े से हमला कर दिया। हमने उसके सिर पर हथौड़ा मारा और फिर चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद पेट में वार कर दिया।
खून से सने कपड़े जला दिए थे
यहां से भागकर एक सूनसान जगह पहुंचे और फिर वहां पर हथियार छिपाते हुए अपने कपड़े जला दिए। उन्होंने सबूत मिटाए और घर चला गया। इसका साथी हलवाई का काम करता है। साथी भी इसके पड़ोस में ही रहता था। घटना के बाद यह घर पर ही था। वह नार्मल बनकर रह रहा था। वह घर पर पूछने भी गया था कि डेड बाॅडी आई या नहीं आई। मृतक की पत्नी को पूरे घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं पता था। शुक्ला अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था, लेकिन पत्नी कभी नहीं चाहती थी कि वह उसकी हत्या कर दे। आरोपी उसकी पत्नी पर दबाव डालता था कि उससे तलाक लेकर मुझसे शादी कर लो। वह मना करती थी तो उसे गुस्सा आता था। वह दिखाने के लिए शराब छुड़ाने वाले बाबाओं से भी नंबर निकालकर बात किया करता था। कहता मैंने बात कर ली है अब तुम्हारा सब सही हो जाएगा।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
- आशीष पिता भागचंद विश्वकर्मा (31) साल निवासी 52 अमन नगर मूसाखेड़ी।
- अभिषेक पिता कैलाश खाण्डे (26) साल निवासी 136/2 आलोक नगर मूसाखेड़ी।