Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत इंदौर में ओडीएफ प्लस और 7 स्टार के लिए टीम ने सर्वे करना शुरू कर दिया है। ग्वालियर में भी अगले 10 दिन में कभी भी टीम आ सकती है। इस कारण शनिवार काे निगमायुक्त शिवम वर्मा ने स्वच्छता से जुड़े अफसराें की बैठक लेकर उन्हें कड़े शब्दाें में चेतावनी दी। निगमायुक्त ने कहा कि यदि शहर की रैकिंग आशा के अनुरूप नहीं रहती है ताे इसके लिए जाे भी दाेषी हाेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मातहतों से कहा कि शहरवासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले सात सवालों के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताया जाए।
सवालों के सकारात्मक जवाब से ही ग्वालियर रैंकिंग में उच्च स्थान पा सकेगा। समीक्षा में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियों के कुछ जगह नहीं पहुंचने, सूखा-गीला कचरा अलग-अलग करके न देने और मैदानी स्टाफ के माैके पर न रहने जैसी समस्याएं सामने आईं।