- Hindi News
- Local
- Mp
- MP Congress MLA Laxman Singh Said If The Allegations Against Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh Are True, Then Congress Should Withdraw Support From Agadi Government
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी के मामले में चाचौड़ा से काग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यदि गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोप सही हैं तो कांग्रेस को अगाडी सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए।
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं लक्ष्मण सिंह
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी गई चिट्ठी पर बवाल बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि यदि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर वसूली कराने के आरोप सही हैं तो अगाड़ी सरकार से कांग्रेस सरकार को समर्थन वापस ले लेना चाहिए। लक्ष्मण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं। विधायक लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- अगर 100 करोड़ प्रति माह मुंबई पुलिस के माध्यम से महाराष्ट्र के गृह मंत्री वसूल रहे हैं,और अगर यह सत्य है,तो देशमुख “देश”के “मुख” नहीं हो सकते।लगता है”अगाड़ी सरकार “पिछड़ती”जा रही है,कांग्रेस को समर्थन वापस लेना चाहिए। बता दें कि लक्ष्मण सिंह इससे पहले भी कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे चुके हैं।
अगर 100 करोड़ प्रति माह मुंबई पुलिस के माध्यम से महाराष्ट्र के गृह मंत्री वसूल रहे हैं,और अगर यह सत्य है,तो देशमुख “देश”के “मुख” नहीं हो सकते।लगता है”अगाड़ी सरकार “पिछड़ती”जा रही है,कांग्रेस को समर्थन वापस लेना चाहिए। @RahulGandhi @INCIndia
— lakshman singh (@laxmanragho) March 21, 2021
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों ने उद्धव सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। मामला ये है कि मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर कहा था कि सचिन वझे को गृहमंत्री का संरक्षण था और उन्होंने वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था।