लाॅकडाउन में अमानवीयता: कोविड टेस्ट करवाने जा रहे पिता-पुत्र ने सरेराह विक्षिप्त पर बरसाए लात-घूंसे, कार पर पत्थर फेंकने की बात से खफा थे

लाॅकडाउन में अमानवीयता: कोविड टेस्ट करवाने जा रहे पिता-पुत्र ने सरेराह विक्षिप्त पर बरसाए लात-घूंसे, कार पर पत्थर फेंकने की बात से खफा थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Father son Going To Kovid Test, Beat Sarerah Deranged With Kicking, Bribed To Throw Stones At Car

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एमजी रोड थाना क्षेत्र में इस प्रकार से पिता-पुत्र से युवक की सरेराह पिटाई की।

लॉकडाउन के बीच रविवार काे एमजी रोड थाना क्षेत्र में अमानवीय घटना सामने आई। यहां कोविड टेस्ट करवाने जा रहे पिता-पुत्र ने विक्षिप्त की सरेराह लात-घूसों से पिटाई कर दी। कार सवार को इसलिए गुस्सा आ गया था, क्योंकि विक्षिप्त ने उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस को देख कार सवार रवाना हो गए। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों पर कार्रवाई की बात कह रही है।

लोगों की समझाइश के बाद भी वे नहीं माने।

लोगों की समझाइश के बाद भी वे नहीं माने।

एमजी रोड टीआई डीवीएस नागर ने बताया, घटना कृष्णपुरा छत्री की है। ब्रिज के नीचे उतरते ही राजबाड़ा की ओर जाने वाली रोड पर विक्षिप्त युवक खड़ा था। उसके सामने से काले रंग की कार गुजरी, तो वह उसके सामने आ गया। इस पर कार सवार उस पर चिल्लाए। विक्षिप्त ने कार पर पत्थर फेंक दिया। इसी बात से गुस्साए कार सवार पिता-पुत्र गाड़ी से उतरे और विक्षिप्त की सरेराह लात-घूसों से पिटाई कर दी। घटना के बाद युवक के साथ हुई ज्यादती के बाद पुलिस ने कार चालक पिता-पुत्र के खिलाफ कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं…



Source link